अंबिकापुर

महिला एवं बाल विकास मंत्री की अफसरों को दो टूक-प्राथमिकता से सुनें कार्यकर्ताओं की समस्याएं

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को भैयाथान रेस्ट हाउस में कार्यकताओं से एक-एक कर मुलाकात की। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्यकर्ता अगर छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर आपके पास आते हैं तो प्राथमिकता के साथ उसे सुनकर तत्काल निराकरण करें। उन्होंने कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हुई प्रचंड जीत के लिए आप सभी व जनता की आभारी हूं। इसे कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए उन्होंने सभी को आने वाले लोकसभा चुनाव के

अंबिकापुरJan 07, 2024 / 08:53 pm

संजय तिवारी

महिला एवं बाल विकास मंत्री की अफसरों को दो टूक-प्राथमिकता से सुनें कार्यकर्ताओं की समस्याएं

अंबिकापुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को भैयाथान रेस्ट हाउस में कार्यकताओं से एक-एक कर मुलाकात की। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्यकर्ता अगर छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर आपके पास आते हैं तो प्राथमिकता के साथ उसे सुनकर तत्काल निराकरण करें।

उन्होंने कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हुई प्रचंड जीत के लिए आप सभी व जनता की आभारी हूं। इसे कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए उन्होंने सभी को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। ताकि केंद्र में पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और डबल इंजन की सरकार के साथ छत्तीसगढ़ का विकास हो सके।
इस दौरान राजीव प्रताप सिंह, रामू गोस्वामी, शीतल गुप्ता, सुनील साहू, रमाशंकर यादव, लालचन्द शर्मा, शान्तनु गोयल, राकेश पाठक, अमन प्रताप सिंह, संदीप दुबे, विराट प्रताप सिंह, कुमरेश दुबे, आयुष अग्रवाल, अभय गुप्ता, रूपेंद्र कुशवाहा, अभिषेक गुप्ता, अखंड सिंह, नेहा तिवारी, नीलू गुप्ता, गनपत पाटिल, राजेन्द्र, उजाला ठाकुर, प्रशांत अग्रवाल, जनपद सीईओ विनय गुप्ता, तहसीलदार समीर शर्मा, सीडीपीओ इमरान अख्तर, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विजय एक्का, सचिव आनंद सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ग्राम करकोटी निवासी अमित कुशवाहा के साथ झिलमिली थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में उन्होंने कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

कार्यकर्ताओं को परेशान करने की शिकायत न मिले
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता अगर छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर आपके पास आते हैं तो उसे प्राथमिकता के साथ सुनें और तत्काल निराकरण करें। अभी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, पूर्व में पांच साल क्या हुआ उसे भूल जाइए, मैं उसे गिनना नहीं चाहती। पिछली बार की अपेक्षा इस बार अच्छा काम होना चाहिए, कोई भी कार्यकर्ताओं को परेशान नही करेगा, आप सभी से अनुरोध है नहीं तो हम कार्यवाही करेंगे।

Hindi News / Ambikapur / महिला एवं बाल विकास मंत्री की अफसरों को दो टूक-प्राथमिकता से सुनें कार्यकर्ताओं की समस्याएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.