अंबिकापुर

Professor abused players: बास्केट बॉल ग्राउंड में पीजी कॉलेज के प्रोफेसर ने कॉलेज के खिलाडिय़ों को दी गाली

Professor abused players: ग्राउंड की साफ-सफाई के लिए खिलाडिय़ों को बुलाया गया था ग्राउंड, देर से पहुंचने पर प्रोफेसर ने खो दिया आपा, खिलाडिय़ों ने ही मोबाइल से वीडियो बनाकर किया वायरल, गाली गलौज करने से छात्रों में आक्रोश

अंबिकापुरOct 29, 2024 / 10:57 am

rampravesh vishwakarma

Professor Sanjeev Lakra

अंबिकापुर. Professor abused players: पीजी कॉलेज के प्रोफेसर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी मर्यादा को तार-तार करते दिखाई दे रहे है। वीडियो में छात्रों के साथ गाली गलौज (Professor abused players) करते दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर छात्रों के बीच आक्रोश है। छात्रों ने मामले की शिकायत गांधीनगर थाना में भी की है।
पीजी कॉलेज में दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है। असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव लकड़ा ने रविवार को छात्रों को ग्राउंड की साफ-सफाई करने बुलाया था। छात्रों के ग्राउंड लेट पहुंचने के कारण प्रोफेसर (Professor abused players) भडक़ गए। फिर उन्होंने छात्रों को गाली देना शुुरु कर दिया। प्रोफेसर की गाली गलौज करने से छात्र सिर झुकाए खड़े रहे, लेकिन उनमें आक्रोश भी साफ नजर आया।
Professor in middle
इसी बीच एक छात्र ने चोरी-छिपे अपने मोबाइल से प्रोफेसर का गाली देते वीडियो (Professor abused players) बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) कर दिया। अब आक्रोशित छात्र गाली गलौज करने वाले प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Tied and beaten video viral: चोरी का आरोप लगाकर युवक को ट्रक में बांधा, फिर की बेदम पिटाई, देखती रही पुलिस- See Video

Professor abused players: प्रोफेसर दे रहे सफाई

छात्रों से गाली-गलौज करने वाले प्रोफेसर संजीव लकड़ा (Professor abused players) मामले में अब अलग ही सफाई दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उनके वीडियो को तोड़-मरोड कर पेश किया गया है। वहीं छात्रों का कहना है कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है, कॉलेज में प्रोफेसर छात्रों को अच्छे संस्कार देते है।
Professor abused players
Professor Sanjeev Lakra in middle
लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव लकड़ा का अभद्र व्यवहार अशोभनीय है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। छात्रों ने इसकी शिकायत गांधीनगर थाने में भी की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Professor abused players: बास्केट बॉल ग्राउंड में पीजी कॉलेज के प्रोफेसर ने कॉलेज के खिलाडिय़ों को दी गाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.