पीजी कॉलेज में दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है। असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव लकड़ा ने रविवार को छात्रों को ग्राउंड की साफ-सफाई करने बुलाया था। छात्रों के ग्राउंड लेट पहुंचने के कारण प्रोफेसर (Professor abused players) भडक़ गए। फिर उन्होंने छात्रों को गाली देना शुुरु कर दिया। प्रोफेसर की गाली गलौज करने से छात्र सिर झुकाए खड़े रहे, लेकिन उनमें आक्रोश भी साफ नजर आया।
इसी बीच एक छात्र ने चोरी-छिपे अपने मोबाइल से प्रोफेसर का गाली देते वीडियो (Professor abused players) बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) कर दिया। अब आक्रोशित छात्र गाली गलौज करने वाले प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Tied and beaten video viral: चोरी का आरोप लगाकर युवक को ट्रक में बांधा, फिर की बेदम पिटाई, देखती रही पुलिस- See Video
Professor abused players: प्रोफेसर दे रहे सफाई
छात्रों से गाली-गलौज करने वाले प्रोफेसर संजीव लकड़ा (Professor abused players) मामले में अब अलग ही सफाई दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उनके वीडियो को तोड़-मरोड कर पेश किया गया है। वहीं छात्रों का कहना है कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है, कॉलेज में प्रोफेसर छात्रों को अच्छे संस्कार देते है। लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव लकड़ा का अभद्र व्यवहार अशोभनीय है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। छात्रों ने इसकी शिकायत गांधीनगर थाने में भी की है।