उपरोक्त समस्याओं को लेकर जिला अभिभावक संघ द्वारा विगत दिनों जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर सात दिनों के अन्तर्गत मांगे पूरी न होने पर चक्का जाम की चेतावनी दी गई थी। प्रशासन की घोर अनदेखी को देखते हुए मंगलवार को अभिभावकों की उपस्थिति में होलीक्रॉस कान्वेन्ट स्कूल के सामने एनएच पर चक्का जाम किया गया। इसे लेकर अभिभावक संघ ने एसडीएम से ज्ञापन सौंप कर चक्का जाम करने के लिए अनुमति ली थी।
आदेश नहीं मानना दंडनीय अपराध
जिला अभिभावक संघ के जिलाध्यक्ष निलेश सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन के निर्देश की निरंतर उपेक्षा निजी स्कूलों (Private Schools) द्वारा की जा रही है।
जिला प्रशासन (District Administration) के निर्देश के बावजूद निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से विभिन्न मदों में नियम विरुद्ध अमानवीय रूप से फीस वसूलना दण्डनीय अपराध है।
प्रशासन नहीं करा पा रहा हाईकोर्ट का आदेश
जब तक उच्च न्यायालय (High Court) के आदेश का पालन जिला प्रशासन द्वारा सभी निजी विद्यालयों से कड़ाई व अनिवार्यता के साथ नहीं कराया जाएगा, जिला अभिभावक संघ अपना आंदोलन अनवरत जारी रखेगा।
यह भी पढ़ें शहर के इस निजी स्कूल ने अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें इस साल भी बदलीं, डीईओ से शिकायत
प्रशासन नहीं करा पा रहा हाईकोर्ट का आदेश
जब तक उच्च न्यायालय (High Court) के आदेश का पालन जिला प्रशासन द्वारा सभी निजी विद्यालयों से कड़ाई व अनिवार्यता के साथ नहीं कराया जाएगा, जिला अभिभावक संघ अपना आंदोलन अनवरत जारी रखेगा।
उन्होंने जिला प्रशासन पर निजी स्कूलों (Private Schools) के प्रबंधन से सन्धि होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दाल में कुछ तो काला है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।