इसके बाद जेल में बनाए गए कुंड में प्रयागराज कुंभ से मंगाया गया गंगाजल डाला गया। फिर सभी ने इसमें डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। स्नान के दौरान जेल परिसर में भक्तिभाव का माहौल देखा गया।

यह भी पढ़ें
Panchayat Election Results 2025: बलरामपुर जिपं में एकतरफा तो सरगुजा और सूरजपुर जिले में भी सरकार बनाने की स्थिति में भाजपा, पूर्व गृहमंत्री की पत्नी हारीं, बेटा जीता
Prisoners Mahakumbh: जेलर का है ये कहना
कैदियों के शाही स्नान (Prisoners Mahakumbh) को लेकर सेंट्रल जेल के अधीक्षक योगेश सिंह ने कहा कि गृहमंत्री व उपमुख्यमंत्री की पहल पर अंबिकापुर सेंट्रल जेल व अंबिकापुर सर्किल के अन्य 5 जेलों में कैदियों को स्नान का अवसर दिया गया। इसके लिए कुंभ से गंगाजल मंगाया गया था। फिर इसे सर्किल के सभी जेलों में वितरित किया गया। इसके बाद बंदियों ने पूजा-अर्चना कर स्नान किया और पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस कार्य में बंदियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।