बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम आरागाही निवासी पूजा गुप्ता पति ऋषिकेश गुप्ता 23 वर्ष फरवरी माह में अवैध कफ सिरप के साथ पकड़ी गई थी। इस दौरान वह 2 माह की गर्भवती (Prisoner escaped with newborn) थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर रामानुजगंज जेल में भेज दिया था।
गर्भावस्था को देखते हुए फरवरी माह में ही उसे सेंट्रल जेल अंबिकापुर शिफ्ट कर दिया गया था। महिला का केस रामानुजगंज कोर्ट में विचाराधीन है। इसी बीच 22 अगस्त को उसे प्रसव पीड़ा हुई तो सेंट्रल जेल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। 24 अगस्त को ऑपरेशन से उसने बच्चे को जन्म (Prisoner escaped with newborn) दिया था।
यह भी पढ़ें
Video: हथकड़ी खोलकर अस्पताल से भाग निकला रेप का आरोपी बंदी, युवती से शादी करने को हो गया था राजी
9 सितंबर को सौंपा गया था नवजात
8 माह में ही डिलीवरी होने के कारण बच्चा प्री-मेच्योर था। ऐसे में उसे एसएनसीयू में रखा गया था। 9 सितंबर को नवजात को उसकी मां को सौंपा गया था। रात 12.30 बजे उसे बच्चे की मालिश करते देखा गया था। इसके बाद से वह अस्पताल से बच्चे के साथ गायब हो गई।टॉयलेट जाने के नाम पर निकली थी बंदी
रात करीब 2 बजे महिला बंदी (Prisoner escaped with newborn) की सुरक्षा में तैनात महिला जेल प्रहरी ने उसे बेड पर न देख उसकी खोजबीन शुरु की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद उसने जेल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। महिला प्रहरी ने बताया कि वह टॉयलेट जाने के नाम पर बच्चे को लेकर रात करीब 1 बजे निकली थी। यह भी पढ़ें