वहीं विद्युत मेंटेनेंस के नाम पर विभाग द्वारा लाखों-करोड़ों खर्च किए जाते हैं लेकिन समस्या जस-की-तस बनी हुई है। विद्युत कटौती से परेशान होकर माता राजमोहिनी देवी वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद अनिता रविंद्र भारती के नेतृत्व में वार्डवासियों ने 6 मांगों को लेकर नमनाकला स्थित संभागीय विद्युत कार्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। 15 दिन के भीतर अव्यवस्था में सुधार नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।
भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास व पूर्व पार्षद रविंद्र गुप्त भारती की उपस्थिति में कार्यपालन अभियंता को सौंपे ज्ञापन में पार्षद व वार्डवासियों ने बताया है कि कोरोना से वैसे भी आम जनता परेशान है, ऊपर से दिन-दिन भर अघोषित बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है।
यह भी पढ़ें अघोषित बिजली कटौती से लोग पसीने से नहाए, कामकाज भी प्रभावित
शहर में कई जगहों पर ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं होती रहती हैं, साथ ही ओवरलोड व लो-वोल्टेज की भी समस्या बनी रहती है। विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी समस्या में सुधार नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
ये हैं 6 मांगें व सुझाव
धरना प्रदर्शन में शामिल पार्षद व वार्डवासियों ने विद्युत विभाग के ईई से ये 6 मांगें की हैं तथा सुझाव दिए हैं। पार्षद ने 15 दिन के भीतर मांगे नहीं माने जाने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।
धरना प्रदर्शन में शामिल पार्षद व वार्डवासियों ने विद्युत विभाग के ईई से ये 6 मांगें की हैं तथा सुझाव दिए हैं। पार्षद ने 15 दिन के भीतर मांगे नहीं माने जाने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।
1. अघोषित बिजली कटौती तत्काल बंद हो।
2. नगर में विद्युत संचार के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री व उपकरण जो जर्जर हो चुके हैं, उन्हें तत्काल बदला जाए।
3. विद्युत शिकायत के लिए बनाए गए फ्यूज कॉल सेंटर व अतिरिक्त शिकायत फोन नंबर में बढ़ोतरी की जाए।
4. नगर में फ्यूज सुधार कार्य हेतु मोटरसाइकिल टीम कर्मचारियों का गठन व टीमों की संख्या में वृद्धि की जाए।
5. ओवर लोड व लो वोल्टेज की समस्या तत्काल दूर की जाए।
6. शहर के वार्डों में अधूरे पड़े विद्युत विस्तार का कार्य पूर्ण किया जाए। इसके अलावा मुख्य मार्ग में बाधा बन रहे विद्युत पोल की तत्काल शिफ्टिंग की जाए।