यदि आप भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम में प्रतिदिन 95 रुपए जमा करते हैं तो 20 साल में आपको 13 लाख 72 हजार रुपए मिलेंगे। बीच-बीच में आपको बोनस भी मिलता रहेगा। बोनस की राशि अंत में मिलने वाली राशि में से काट ली जाएगी।
15 और 20 साल के लिए मिलती है स्कीम
इस स्कीम को लेने वाले व्यक्ति की उम्र 19 साल तथा अधिकतम 45 साल होनी चाहिए। यह स्कीम दो अवधि 15 साल और 20 साल के लिए मिलती है। 45 साल वाले व्यक्ति को 15 साल वाली तथा 40 साल तक का व्यक्ति 20 साल के लिए स्कीम ले सकता है।
ऐसे मिलेंगे 14 लाख रुपये
यदि आपने 20 साल के लिए स्कीम ली है तो हर दिन 95 रुपए के हिसाब से जमा करने पर पॉलिसी में 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20 प्रतिशत के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। 20वें साल में 2.8 लाख रुपये सम अश्योर्ड के रूप में भी मिलेंगे।
15 साल की पॉलिसी लेने पर
15 साल की पॉलिसी में 6 साल, 9 साल और 12 साल पूरे होने पर 20-20 परसेंट मनी बैक मिलता है। वहीं मैच्योरिटी पर बोनस सहित बाकी का 40 प्रतिशत रुपए का भुगतान किया जाएगा। 15 साल तक 95 रुपए जमा करने पर 13 लाख 72 हजार रुपए के स्थान पर कम राशि मिलेगी।