आप भी पोस्ट ऑफिस की ‘ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम’ में निवेश कर सकते हैं। यह एक एंडोमेंट स्कीम है, जो कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मनीबैक के साथ-साथ बीमा का कवर भी प्रदान करती है।
समय-समय पर मिलेंगे पैसे
ये पॉलिसी उन लोगों के लिए ज्यादा लाभदायक है जिन्हें समय-समय पर पैसों की जरूरत पड़ती रहती है। मनी बैक इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राम सुमंगल योजना में अधिकतम 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है। पॉलिसी लेने के बाद व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान नहीं होती है तो उसे रिटर्न का फायदा भी मिलता है।
ये ले सकते हैं पॉलिसी
पॉलिसी सुमंगल स्कीम 2 अवधियों के लिए मिलती है, इनमें 15 साल और 20 साल शामिल हैं। इस पॉलिसी के लिए न्यूनतम उम्र 19 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम 45 साल व्यक्ति 15 साल की अवधि के लिए इस स्कीम को ले सकता है। 20 साल के लिए इस पॉलिसी अधिकतम 40 वर्षीय व्यक्ति ही ले सकता है।
ये है मनी बैक का नियम
15 साल की पॉलिसी में 6 साल, 9 साल और 12 साल पूरे होने पर 20-20 परसेंट मनी बैक मिलता है। वहीं मैच्योरिटी पर बोनस सहित बाकी 40 परसेंट पैसा दिया जाएगा। इसी तरह 20 साल की पॉलिसी में 8 साल, 12 साल और 16 साल की अवधि पर 20-20 परसेंट पैसा मिलता है, बाकी 40 परसेंट पैसा बोनस के साथ मैच्योरिटी पर दिया जाएगा।
ऐसे मिलेंगे 14 लाख रुपये
हर दिन 95 रुपए के हिसाब से जमा करने पर पॉलिसी में 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20 परसेंट के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। आखिर में 20वें साल में 2.8 लाख रुपये सम अश्योर्ड के रूप में भी मिलेंगे।