अंबिकापुर

हर दिन 47 रुपए जमा करने पर यह स्कीम आपको बना देगी 34.60 लाख रुपए की मालिक

Post Office Scheme: यदि आप लंबे समय तक कम रुपए निवेश (Deposit) कर लाखों रुपए के मालिक बनना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की एक बेहतर स्कीम (Post Office Scheme) चल रही है, इस स्कीम में आप बीच में लोन भी ले सकते हैं, बस आपको रेग्यूलर हर महीने रुपए जमा करने होंगे

अंबिकापुरApr 08, 2022 / 06:56 pm

rampravesh vishwakarma

Post office scheme

अंबिकापुर. Post Office Scheme: कहते हैं न कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। ऐसे ही छोटी-छोटी बचत से एक साथ काफी रुपए जमा हो जाते हैं। यदि आप रुपए तो बचाते हैं लेकिन उसका सही जगह निवेश नहीं कर पाते हैं तो जितने रुपए आपने बचाए हैं भविष्य में उतने ही मिलेंगे। यदि आपने हर दिन या हर महीने बचाए गए रुपए को सही जगह पर निवेश कर दिया तो इससे कई गुना रिटर्न आपको मिल सकता है। एलआईसी के साथ ही पोस्ट ऑफिस (Post Office) में कई ऐसी स्कीम चल रही हैं जिसमें कम पैसे जमा करने पर भी आप लाखों रुपए के मालिक बन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में एक ऐसी ही स्कीम चल रही है जिसमें आप रोजाना मात्र 47 रुपए या महीने में 1411 रुपए जमा कर 34 लाख 60 हजार रुपए एकमुश्त पा सकते हैं। भविष्य में यह रुपए आपके काफी काम आएंगे।

पोस्ट ऑफिस में जमा किए गए रुपए सबसे सुरक्षित रहते हैं, यानी डूबने का जोखिम न के बराबर होता है। किसी स्कीम में रेग्यूलर जमा पर बेहतर रिटर्न भी मिलता है। हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम बताने जा रहे हैं जिसमें लंबे समय तक निवेश करने पर आपको मोटा मुनाफा मिलेगा।
इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme)। इसमें आप प्रतिदिन मात्र 47 रुपए बचाकर 34.60 लाख रुपए एकमुश्त पा सकते हैं। यदि आपने 19 साल की उम्र में इस स्कीम में रुपए जमा करने शुरु कर दिए हैं तो 60 साल बाद आपको इतने रुपए मिलेंगे।

ऐसे मिलेंगे 34.60 लाख रुपए
पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा स्कीम में खाता खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल तथा अधिकतम 55 साल होनी चाहिए। इसमें आप 10 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। यदि आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपए का निवेश करना चाहते हैं तो 55 साल तक की उम्र तक आपको हर महीने 1515 रुपए जमा करने होंगे।
58 साल के लिए 1463 तथा 60 साल के लिए 1411 रुपए जमा करने होंगे। ऐसे में 55 साल में आपको एकमुश्त 31.60 लाख, 58 साल में 33 लाख 40 हजार तथा 60 साल में 34.60 लाख रुपए मिलेंगे। हर महीने 1411 रुपए का हर दिन के हिसाब से 47 रुपए किश्त आएगा।

Post Office Scheme: 400 रुपए जमा कर बनना चाहते हैं 1 करोड़ के मालिक तो इस स्कीम में करें निवेश


मृत्यु पर नॉमिनी को मिलेगा सारा पैसा
इस स्कीम को शुरु कर लेने के बाद यदि निवेश करने वाले व्यक्ति की प्रीमियम चालू रहने की स्थिति में यदि बीच में मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को मेच्योरिटी का सारा पैसा मिल जाएगा।

लोन का भी उठा सकते हैं लाभ
पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Scheme) में यदि आप चाहें तो हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना रुपए जमा कर सकते हैं। इस स्कीम की खासियत यह है कि भविष्य में आप लोन का भी लाभ उठा सकते हैं। इसकी शर्त बस यह है कि आपने लगातार 4 साल तक इसमें रुपए जमा किए हों। 4 साल बाद आपको पोस्ट ऑफिस लोन की सुविधा दे देगी।

Hindi News / Ambikapur / हर दिन 47 रुपए जमा करने पर यह स्कीम आपको बना देगी 34.60 लाख रुपए की मालिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.