6.6 प्रतिशत मिलता है ब्याज
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में रुपए जमा करने पर कोई जोखिम नहीं है क्योंकि पोस्ट ऑफिस में निवेश किए गए रुपए की सुरक्षा की गारंटी सरकार की होती है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में सालाना 6.6 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
सिंगल या ज्वाइंट खोल सकते हैं अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में आप सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। सिंगल अकाउंट वाले अधिकतम साढ़े 4 लाख रुपए एकमुश्त जमा कर सकते हैं जबकि ज्वाइंट अकाउंट वाले 9 लाख रुपए। ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोग ही हो सकते हैं। माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं।
सालाना मिलेंगे 59 हजार 400 रुपए
इस स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में ज्वाइंट अकाउंट खोलकर आप अधिकतम 9 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। ऐसे में आपको 6.6 प्रतिशत ब्याज की दर से सालाना 59 हजार 400 रुपए मिलेंगे। यदि इसे महीने के हिसाब से देखते तो हर माह 4 हजार 950 रुपए मिलेंगे।
इसी प्रकार सिंगल अकाउंट में एकमुश्त साढ़े 4 लाख रुपए जमा करने पर 6.6 प्रतिशत के हिसाब से 29 हजार 700 रुपया ब्याज मिलेगा। यदि इसे महीने में बांटा जाए तो हर माह आपको 2 हजार 475 रुपए गारंटीड मिलेंगे।
यह भी पढ़ें हर दिन 47 रुपए जमा करने पर यह स्कीम आपको बना देगी 34.60 लाख रुपए की मालिक
अकाउंट खोलने के लिए ये दस्तावेज जरूरी
मंथली इनकम स्कीम में यदि आप खाता खोलना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post office scheme) में आपका बचत खाता होना चाहिए। एक हजार रुपए में आप खाता खोल सकते हैं। आपके पास आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल होने चाहिए। फॉर्म में नॉमिनी का भी नाम देना होगा।