मिलेंगे 16 लाख 28 हजार रुपए
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Recuring deposit scheme) में आप हर महीने 10 हजार रुपए जमा कर 16 लाख रुपए से भी अधिक पा सकते हैं। आरडी स्कीम पर सालाना 5.8 प्रतिशत ब्याज मिलता है जो आगे चलकर कंपाउंड इंटरेस्ट के हिसाब से जमा रकम पर रिटर्न करता है। इस स्कीम में 10 साल तक 10-10 हजार रुपए प्रतिमाह जमा करने पर 5.8 प्रतिशत ब्याज की दर से 16 लाख 28 हजार रुपए मिलेगा।
न्यूनतम 5 साल के लिए खोल सकते हैं खाता
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) में अकाउंट 5 साल के लिए खोला जाता है। जबकि बैंक छह महीने, 1 साल, 2 साल, 3 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की सुविधा देते हैं। इसमें जमा पैसों पर ब्याज निर्धारण हर तिमाही (सालाना रेट पर) होता है और इसे हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ (कंपाउंड इंटरेस्ट सहित) दिया जाता है।
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (RD Scheme) में आप छोटे अमाउंट यानी 100 रुपए से भी निवेश शुरु कर सकते हैं। निवेश की अधिकतम सीमा कोई नहीं है, इसमें जितना चाहें पैसा लगा सकते हैं। कम निवेश कर कम लाभ होगा।
आरडी पर इतना मिलेगा ब्याज
आरडी स्कीम पर फिलहाल 5.8 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, यह दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है। यदि आप हर महीने 10 हजार रुपए 10 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल बाद 5.8 प्रतिशत की ब्याज की दर से 16 लाख 28 हजार रुपए मिलेंगे।
हर महीने 44 हजार की इनकम चाहते हैं तो पत्नी के नाम से खुलवाएं ये स्पेशल खाता
रेग्यूलर पैसा नहीं जमा करने पर देना पड़ेगा जुर्माना
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post office scheme) में आपको रेग्यूलर पैसा जमा करना पड़ेगा। अगर आपने पैसा जमा नहीं किया तो हर महीने 1 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। 4 किश्त चूकने के बाद आपका खाता बंद कर दिया जाता है।
रेग्यूलर पैसा नहीं जमा करने पर देना पड़ेगा जुर्माना
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post office scheme) में आपको रेग्यूलर पैसा जमा करना पड़ेगा। अगर आपने पैसा जमा नहीं किया तो हर महीने 1 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। 4 किश्त चूकने के बाद आपका खाता बंद कर दिया जाता है।
टीडीएस की भी कटौती
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश करने पर टीडीएस भी कटता है। अगर डिपॉजिट 40 हजार रुपए से ज्यादा है तो 10 परसेंट सालाना की दर से टैक्स लगता है। आरडी पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स (Tax) लगता है, लेकिन पूरे मैच्योरिटी अमाउंट पर टैक्स नहीं लगता है। यदि आप भी रुपए निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद है।