अंबिकापुर

यदि आपका बच्चा 10 साल या उससे अधिक उम्र का है तो हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, बस आपको करना होगा ये काम

Post Office Scheme: कमाई (Earning) के साथ बचत (Saving) की आदत सभी को डालनी चाहिए, वर्तमान में बचत किए गए रुपए भविष्य में काफी काम आते हैं, यदि आप बच्चों के लिए रुपए जमा करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस स्कीम में आप कर सकते हैं निवेश

अंबिकापुरJul 01, 2022 / 05:58 pm

rampravesh vishwakarma

rupees

अंबिकापुर. Post Office Scheme: लगभग हर व्यक्ति अपना, अपने बच्चों व परिवार का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए बचत करता है। इसके लिए वह बैंक, पोस्ट ऑफिस, एलआईसी समेत अन्य बचत योजनाओं में निवेश करता है। यदि आप भी निवेश चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में कर सकते हैं। यदि आपका बच्चा 10 साल या उससे ऊपर की उम्र का हो चुका है तो आप उसके नाम से खाता खोलकर हर महीने 2500 रुपए कमा सकते हैं। 10 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोल सकता है। लगभग 2500 रुपए पाने के लिए उसे सिंगल अकाउंट में एकमुश्त रकम जमा करना होगा। वहीं ज्वाइंट अकाउंट में डबल मुनाफा मिलता है, इसके लिए डबल रकम भी जमा करना पड़ेगा।

हम पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS) की बात कर रहे हैं। इसमें एकमुश्त रकम जमा करने पर हर महीने निश्चित 2475 रुपए यानी लगभग 2500 रुपए मिलेंगे। इस स्कीम में सरकार की ओर से 6.6 प्रतिशत सालाना ब्याज (Interest) देय होता है।
यदि आप ज्वाइंट अकाउंट (Joint account) खोलते हैं तो हर महीने 4950 रुपए मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में 1000 रुपए से अकाउंट खोला जा सकता है। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ अकाउंट ओपन करवाना होगा।

कोई भी खुलवा सकता है अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में 10 साल से ऊपर के किसी भी व्यक्ति के नाम से अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल से कम उम्र का बच्चा है तो उसके नाम पर माता-पिता अकाउंट खोल सकते हैं। इसकी मेच्योरिटी 5 साल की होती है।

सोशल मीडिया पर ये स्टेट्स डालकर युवती ने की आत्महत्या, इधर ट्रक ने बाइक सवार 2 को दी मौत


ऐसे मिलेंगे हर महीने 2475 रुपए
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आपको एकमुश्त 4 लाख 50 हजार रुपए जमा करने होंगे। इस राशि पर सालाना 6.6 प्रतिशत ब्याज की दर से आपको 29 हजार 700 रुपए ब्याज मिलेगा। इसे यदि 12 महीने में बांटा जाए तो हर महीने 2475 रुपए मिलेंगे। यदि ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं तो एकमुश्त 9 लाख रुपए जमा करने पड़ेंगे। इसमें सालाना 59 हजार 400 रुपए ब्याज मिलेगा। यदि इसे हर महीने के हिसाब से देखा जाए तो 4950 रुपए मिलेंगे।

इस प्लान में 5 हजार रुपए से भी कम इन्वेस्ट करने पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपए, कई लोग उठा रहे फायदा


बीच में भी बंद कर सकते हैं अकाउंट
यदि मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) अकाउंट को आप बंद करना चाहते हैं तो कम से कम एक साल बाद ही कर सकते हैं। नियम यह है कि यदि एक साल से 3 साल के बीच पैसा निकालते हैं तो जमा रकम का 2 प्रतिशत काटकर वापस किया जाएगा। यदि 3 साल बाद लेकिन मेच्योरिटी से पहले खाता बंद करते हैं तो जमा रकम का 1 प्रतिशत काटकर वापस किया जाएगा।

Hindi News / Ambikapur / यदि आपका बच्चा 10 साल या उससे अधिक उम्र का है तो हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, बस आपको करना होगा ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.