गौरतलब है कि 16 अगस्त को महापौर ने अंबिकापुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के साथ रामानुजगंज विस क्षेत्र का दौरा किया था। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। इस संबंध में महापौर का कहना है कि यह कोई पॉलिटिकल दौरा नहीं था, सिर्फ कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करने गए थे।
इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए काफी दिन हो गए थे। उन्होंने कहा कि मैंने काफी समय वहां बिताया है। मेरी इच्छा है कि मैं वहां से चुनाव लडं़ू। मैं यह कहना चाहता है कि कांग्रेस पार्टी के संविधान के तहत संगठन व पार्टी सबसे बड़ी है।
मैं अपनी मांग रख सकता हूं, लेकिन पार्टी जो निर्णय लेगी, उसका अक्षरश: पालन करूंगा। मेरी शुरु से एक मांग रही है, लोगों की मंशा भी रही है। आगे पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उसके अनुसार पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।
डॉक्टर के रूप में दे चुके हैं सेवा
गौरतलब है कि महापौर डॉ. अजय तिर्की ने रामानुजगंज में बतौर डॉक्टर कई सालों तक सेवा दी थी। इस समय वे अपने काम और लोगों से मेल-मिलाप को लेकर काफी प्रचलित रह चुके हैं। इसके बाद वे अंबिकापुर आ गए थे और महापौर का चुनाव लड़ा था। पिछले 2 कार्यकाल से वे अंबिकापुर के महापौर हैं।