अंबिकापुर

Video: अंबिकापुर महापौर ने रामानुजगंज विस सीट से चुनाव लडऩे की जताई इच्छा, यहां से वृहस्पति सिंह हैं विधायक

Polical News: अंबिकापुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के साथ 16 अगस्त को महापौर ने रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से की थी मुलाकात, बोले- मेरी लंबे समय से इस क्षेत्र से चुनाव लडऩे की रही है मांग

अंबिकापुरAug 17, 2023 / 05:57 pm

rampravesh vishwakarma

Ambikapur Mayor Dr. Ajay Tirkey

अंबिकापुर. Political news: भाजपा ने जहां आगामी चुनाव में रामानुजगंज विस सीट से दिग्गज नेता रामविचार नेताम के नाम की घोषणा कर दी है, वहीं अंबिकापुर नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने रामानुजगंज सीट से चुनाव लडऩे की इच्छा जताकर सियासी हलचल बढ़ा दी है। वर्तमान में वृहस्पति सिंह रामानुजगंज के विधायक हैं। महापौर ने संगठन व पार्टी से यहां से टिकट देने की मांग की है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल पहले भी मेरी मांग थी कि इस विधानसभा सीट से मुझे टिकट मिले, लेकिन संगठन व पार्टी जो निर्णय लेगी, उसके अनुसार काम करता रहूंगा।

गौरतलब है कि 16 अगस्त को महापौर ने अंबिकापुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के साथ रामानुजगंज विस क्षेत्र का दौरा किया था। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। इस संबंध में महापौर का कहना है कि यह कोई पॉलिटिकल दौरा नहीं था, सिर्फ कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करने गए थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8naklo
इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए काफी दिन हो गए थे। उन्होंने कहा कि मैंने काफी समय वहां बिताया है। मेरी इच्छा है कि मैं वहां से चुनाव लडं़ू। मैं यह कहना चाहता है कि कांग्रेस पार्टी के संविधान के तहत संगठन व पार्टी सबसे बड़ी है।
मैं अपनी मांग रख सकता हूं, लेकिन पार्टी जो निर्णय लेगी, उसका अक्षरश: पालन करूंगा। मेरी शुरु से एक मांग रही है, लोगों की मंशा भी रही है। आगे पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उसके अनुसार पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।

Video: भाजपा नेता के भाई की गोठान में संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी मिली लाश, हाथ में लिखा था सुसाइड नोट, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी पहुंचे


डॉक्टर के रूप में दे चुके हैं सेवा
गौरतलब है कि महापौर डॉ. अजय तिर्की ने रामानुजगंज में बतौर डॉक्टर कई सालों तक सेवा दी थी। इस समय वे अपने काम और लोगों से मेल-मिलाप को लेकर काफी प्रचलित रह चुके हैं। इसके बाद वे अंबिकापुर आ गए थे और महापौर का चुनाव लड़ा था। पिछले 2 कार्यकाल से वे अंबिकापुर के महापौर हैं।

Hindi News / Ambikapur / Video: अंबिकापुर महापौर ने रामानुजगंज विस सीट से चुनाव लडऩे की जताई इच्छा, यहां से वृहस्पति सिंह हैं विधायक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.