अंबिकापुर

एसपी के इस आदेश को पुलिसकर्मियों ने दिखाया ठेंगा, एक एसआई समेत 15 पुलिसकर्मी निलंबित

Policemen suspended: कोरोना काल में कर्तव्यहीनता पर बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू (Balrampur SP) ने की कार्रवाई, सभी का मुख्यालय पुलिस लाइन (Police line) बलरामपुर किया निर्धारित

अंबिकापुरMay 12, 2021 / 11:02 pm

rampravesh vishwakarma

Balrampur SP

अंबिकापुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के एसपी रामकृष्ण साहू (Balrampur SP) ने कर्तव्यहीनता के दोषी पाए गए 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अवकाश के नाम पर तथा अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर 15 पुलिसकर्मियों को कोविड काल में पुलिस बल की अत्यंत आवश्यकता के मद्देनजर 7 मई की शाम 5.30 बजे तक अनिवार्य रूप से रक्षित केंद्र बलरामपुर में आमद देने हेतु निर्देशित किया गया था।

एसपी कार्यालय द्वारा इन सभी को मोबाइल के माध्यम से भी तत्काल अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु सूचना दी गई थी। बावजूद इसके सभी 15 पुलिसकर्मी आदेश की अवहेलना करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उपेक्षा एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित कर निर्धारित समय अवधि में उपस्थित नहीं हुए।
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने 1 उप निरीक्षक, 13 आरक्षक तथा 1 सहायक आरक्षक को निलंबित कर उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र बलरामपुर निर्धारित किया है।

एसपी ने 5 एसआई, 8 एएसआई समेत 27 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, जानिए कौन कहां से कहां गया


ये हैं निलंबित पुलिसकर्मी
निलंबित पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक विवेक कुमार लकड़ा रक्षित केंद्र बलरामपुर, आरक्षक अनूप मंडल, मनीष सोनवानी, नवीन लकड़ा रक्षित केंद्र बलरामपुर, आरक्षक बलराम राम, उमेश मिंज थाना सामरी पाठ, आरक्षक बासुकीनाथ गुप्ता चौकी गणेश मोड़, आरक्षक सागर राम थाना रामानुजगंज,
आरक्षक दिलीप नेताम थाना रामानुजगंज, आरक्षक अशोक कुजूर चौकी डवरा, आरक्षक अन्वेष केरकेट्टा थाना रामानुजगंज, आरक्षक सुरेंद्र मरकाम चौकी डिंडो, आरक्षक चंदूलाल रवि, संतोष अगरिया तथा सहायक आरक्षक राजू खलखो कैंप सबाग थाना सामरीपाठ शामिल हैं।

एसपी के आदेश को ठेंगा, ट्रांसफर होने के बावजूद पुराने कार्यस्थल पर ही जमे हुए हैं पुलिसकर्मी


भविष्य में भी ऐसे पुलिसकर्मियों पर की जाएगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि कि पुलिस विभाग में तैनात अधिकारी-कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य करते हुए कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने एवं लोगों को जागरूक करने की दिशा में लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
वहीं ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो अपने कर्तव्यों को न समझकर अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर हो जा रहे हैं, उनके विरुद्ध भविष्य में भी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Hindi News / Ambikapur / एसपी के इस आदेश को पुलिसकर्मियों ने दिखाया ठेंगा, एक एसआई समेत 15 पुलिसकर्मी निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.