अंबिकापुर

एसपी के आदेश को ठेंगा, ट्रांसफर होने के बावजूद पुराने कार्यस्थल पर ही जमे हुए हैं पुलिसकर्मी

Police transfer: एसपी (SP) ने नए थाने-चौकियों में स्थानांतरित पुलिसकर्मियों (Policemen) को ज्वाइन करने के दिए थे निर्देश, थाना प्रभारी (Police station in-charge) को दी गई थी जिम्मेदारी

अंबिकापुरNov 22, 2020 / 11:52 pm

rampravesh vishwakarma

Demo pic

अंबिकापुर. सरगुजा पुलिस अधीक्षक (Surguja SP) द्वारा पुलिस विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारियों का स्थानांतरण अन्य थाना चौकियों में किया गया था। इसके बाद भी कई पुलिसकर्मी पुराने स्थान पर ही बने हुए हैं।

स्थानांतरित आदेश (Transfer order) का पालन न करने पर एसपी टीआर कोशिमा ने पुन: नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद भी स्थानांतरित अधिकारी व कर्मचारी एसपी के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं और अपने पुराने स्थान पर बने हुए हैं।

एसपी ने 5 एसआई, 8 एएसआई समेत 27 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, जानिए कौन कहां से कहां गया

नोटिस में एसपी ने स्पष्ट आदेश जारी किया था कि स्थानांतरित (Transfered) कर्मचारियों को रवानगी नहीं दिए जाने पर इसके लिए प्रभारी जिम्मेदार होंगे।


इनका हो चुका है ट्रांसफर
कोतवाली से एएसआई (ASI) मनोज उपाध्याय व हेड कांस्टेबल राकेश सिंह दोनों को सीतापुर, गांधीनगर से हेड कांस्टेबल विपिन तिवारी को बतौली, महिला थाना से एएसआई राजेश्वर महंत को कमलेश्वरपुर, पुलिस लाइन से आरक्षक सतिश दुबे को धौरपुर, उम्मीदराम भगत को कमलेश्वरपुर,

बलरामपुर के एएसआई को सरगुजा का प्रधान आरक्षक बताकर एसपी ने कोतवाली में किया ट्रांसफर

ट्रैफिक दिनय आयाम को धौरपुर, हेड कांस्टेबल (Head Constable) अनिल कुमार को बतौली व मणिपुर से एएसआई संतोष सिंह को बतौली स्थानांतरित किया गया है। इसके बावजूद भी महीनों से अपने-अपने स्थान पर ही बने हुए हैं।

Hindi News / Ambikapur / एसपी के आदेश को ठेंगा, ट्रांसफर होने के बावजूद पुराने कार्यस्थल पर ही जमे हुए हैं पुलिसकर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.