इधर प्रशासन द्वारा बाल विवाह रोकने हर जिले में टीम बनाई गई है। टीम द्वारा आए दिन बाल विवाह रुकवाया जा रहा है। इसी कड़ी में सीतापुर विकासखंड के ग्राम जामढोढ़ी में चाइल्ड लाइन, महिला बाल विकास व पुलिस की संयुक्त टीम ने परिजन को समझाइश देकर बाल विवाह रोक दिया।
चाइल्ड लाइन, महिला बाल विकास व पुलिस की संयुक्त टीम बाल विवाह की सूचना पर ग्राम जामढोढ़ी पहुंची। यहां टीम ने सबसे पहले लड़की के अंकसूची की जांच की तो उसकी उम्र 19 वर्ष 4 माह मिली। वहीं जब लड़के के अंकसूची की जांच की गई तो उसकी उम्र 18 वर्ष 5 माह निकली जो बाल विवाह के मानक पर नाबालिग निकला।
इस पर टीम ने परिजन को बाल विवाह के कानून की जानकारी देते हुए लड़के के बालिग होने पर ही विवाह करने की समझाइश दी। इस पर परिजन राजी हो गए।