कार्यवाही के दौरान 20 सदस्यीय 4 विशेष पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की रूपरेखा तैयार कर शहर के अलग अलग स्थानों पर मौजूद कबाड़ गोदामों पर एक साथ छापामार कार्यवाही करते हुए कबाड़ गोदामों की सघन जांच की गई। कबाड़ गोदामों मे रखे संदेहास्पद सामानो के सम्बन्ध में व्यवसायियों से पूछताछ की गई।
लेकिन कबाड़ कारोबारियों द्वारा उक्त कबाड़ के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। इस पर चार कबाड़ गोदामों को सील कर दिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक अनीता आयाम, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, भूपेश सिंह, संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक विपिन तिवारी, छत्रपाल सिंह, आरक्षक प्रविंद्र सिंह, अनुग्रह तिर्की एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
इन कबाड़ गोदामों को किया गया सील
कबाड़ के अवैध व चोरी के होने की आशंका पर सामानों के सम्बन्ध मे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु व्यवसायियों को नोटिस देकर गोदामों को सील करने की कार्यवाही की गई हैं।
कबाड़ के अवैध व चोरी के होने की आशंका पर सामानों के सम्बन्ध मे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु व्यवसायियों को नोटिस देकर गोदामों को सील करने की कार्यवाही की गई हैं।
सील होने वाले कबाड़ दुकानों में फारुख कबाड़ी नवागढ़ अंबिकापुर, फिरोज कबाड़ी दरिमा, गोलू सोनी बिलासपुर चौक व संतोष जायसवाल के बंगाली चौक स्थित गोदाम शामिल हैं। इन सभी कबाड़ गोदामों को सरगुजा पुलिस द्वारा वैधानिक दस्तावेज प्राप्त होने तक की अवधि के लिए सीलबंद करने की कार्यवाही की गई है।