अंबिकापुर

मध्यप्रदेश से आई महिला संदिग्ध हालत में मिली, पुलिस ने बोरी खोलकर देखा और कर लिया गिरफ्तार

Crime news: पुलिस ने मुखबिर के माध्यम से महिला के यहां आने की मिली थी सूचना, सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर महिला को हिरासत में लिया

अंबिकापुरFeb 18, 2023 / 08:25 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. Crime news: 8 किलो गांजे के साथ गांधीनगर पुलिस ने एक महिला तस्कर को शहर के चठिरमा गोदाम के पास से गिरफ्तार किया है। महिला मध्यप्रदेश से आकर गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थी। पुलिस को जब सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और महिला के पास रहे बोरी की तलाशी ली तो उसमें गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 20 (ख) (77)(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल दाखिल कर दिया है।

सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिन पूर्व प्रतीक्षा बस स्टैंड में काफी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।

इसी बीच शुक्रवार को गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर चठिरमा गोदाम के पास एक महिला गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है।
सूचना पर गांधीनगर थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की, फिर महिला को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास रखी बोरी में 8 किलो गांजा पाया गया। इसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

15 हजार के लिए ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की हत्या, प्लान बनाकर 50 किमी दूर पहुंचा था आरोपी

पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी महिला मध्यप्रदेश निवासी सविता प्रजापति के खिलाफ धारा 20 (ख) (77)(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल दाखिल कर दिया है।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय दुबे, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक अनिल सिंह, अरविंद उपाध्याय, सतीश चौहान, संजीव पांडेय, अमृत सिंह व प्रविंद्र सिंह शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / मध्यप्रदेश से आई महिला संदिग्ध हालत में मिली, पुलिस ने बोरी खोलकर देखा और कर लिया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.