अंबिकापुर

कोठीघर के पास कुएं में मिली महिला-पुरुष की लाश की हुई शिनाख्त, बच्चों ने मां का शव लेने से किया इनकार

2 dead body found into the well: महिला के पति की हो चुकी थी मौत, महिला कई साल पहले ही अपने दोनों बच्चों को छोडक़र चली गई थी, इस वजह से बच्चों ने शव लेने से बनाई दूरी, निगम द्वारा महिला के शव का किया गया अंतिम संस्कार

अंबिकापुरAug 27, 2023 / 08:12 pm

rampravesh vishwakarma

Man-woman dead body found into the well

अंबिकापुर. 2 Dead body found into the well: सरगुजा पैलेस व कोठीघर की दीवार से लगे कुएं में शनिवार की शाम महिला-पुरुष की लाश मिली थी। पहले दिन शव की पहचान नहीं हो पाई थी। रविवार को महिला व पुरुष की पहचान कर ली गई। महिला अंबिकापुर की ही रहने वाली थी, जबकि पुरुष शहडोल का रहने वाला था। इधर महिला के बच्चों ने मां का शव लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि मां बचपन में ही उन्हें छोडक़र चली गई थी।

कोठीघर की दीवार से लगे कुंए में शनिवार को महिला पुरुष की लाश की पहचान हो गई है। पुलिस ने महिला की पहचान अंबिकापुर जैनातालाब निवासी 45 वर्षीय बसंती सिंह पति स्व. ललन सिंह के रूप में की है।
महिला काफी दिनों से अपने अपने दो बच्चों व घर परिवार को छोडक़र इधर-उधर रहती थी और शराब सेवन करती थी। वहीं पुरूष की लाश की पहचान शहडोल के जैतपुर थाना क्षेत्र निवसी संजय चौधरी पिता मिस्टर चौधरी उम्र 48 वर्ष के रूप में की गई है।
यह भी पिछले 15 सालों से अंबिकापुर में रहकर कबाड़ बिनकर जीवन-यापन कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से दोनों सरगुजा पैलेस व कोठीघर के आस पर झोपड़ी बनाकर रहते थे और कबाड़ चुनकर जीवन यापन करते थे।

Breaking News: Video: पैलेस के पास कुएं में महिला-पुरुष की औंधे मुंह पड़ी मिली लाश, पहुंची पुलिस


हत्या या मारपीट की पुष्टि नहीं
पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल व दोनों के शव का जांच की। जांच में हत्या या किसी तरह की मारपीट किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का मानना है कि शराब के नशे में धक्का-मुक्की के दौरान दोनों कुएं में गिर गए होंगे। फिलहाल पुलिस शव का पीएम कराकर आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है।

महिला को अकेला देख फेरीवाले 2 युवकों की डोल गई नीयत, घर में घुसकर करने लगे गंदी हरकत, गिरफ्तार


दोनों बच्चों ने महिला के शव लेने से किया इंकार
मृतका बसंती सिंह के एक लडक़ा व एक लडक़ी है। ये दोनों पति व बच्चों को छोडक़र इधर-उधर रहती थी। इसी बीच वर्ष 2020 में इसके पति की मौत हो गई। इसके बाद दोनों बच्चे दादी के साथ रहते हैं। ये दोनों बच्चे मां के शव लेने से पुलिस को इंकार कर दिया।
बच्चों का कहना कि हम लोगों को छोटे में ही छोडक़र चली गई है। इस स्थिति में पुलिस निगम के कर्मचारियों की मदद से महिला के शव का कफन दफन करवाया। वहीं विजय के शव लेने उसके परिजन शहडोल से आने वाले हैं।

Hindi News / Ambikapur / कोठीघर के पास कुएं में मिली महिला-पुरुष की लाश की हुई शिनाख्त, बच्चों ने मां का शव लेने से किया इनकार

लेटेस्ट अंबिकापुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.