प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा अंबिकापुर में 24 अपै्रल को होनी है। जिला प्रशासन व भाजपा संगठन के नेतृत्व में कार्यक्रम की पूरी तैयारी चल रही है। सोमवार को पूर्व मंत्री व भाजपा कलस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल के साथ कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पीजी कालेज मैदान पहुंचकर तैयारियों की जायजा लिया। पूरे मैदान में बेरिकेटिंग की जा रही है।
चुनावी सभा में करीब 1 लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए 3 बड़े डोम लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री रायपुर से प्लेन द्वारा रायगढ़ स्थित जिन्दल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 10.35 बजे अंबिकाुपर गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां से वह पीजी कॉलेज कार्यक्रम स्थल जाएंगे और 10.45 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री रायगढ़ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। वहीं शहर में एसपीजी की टीम की निगरानी में सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। आईजी अंकित गर्ग, सरगुजा एसपी विजय अग्रवाल, बलरामपुर एसपी डा. लाल उमेद सिंह ने पीजी कालेज में तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।
सुरक्षाकर्मियों से भरा रहा पीजी कॉलेज ग्राउंड
पीजी कॉलेज में कार्यक्रम की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है। वहीं सोमवार को पीजी कॉलेज मैदान में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों काफी संख्या में उपस्थित रहे। एसपी विजय अग्रवाल द्वारा अलग-अलग टीमों के साथ सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 1500 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसमें १० आईपीएस, ८० राजपत्रित पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।नगर निगम क्षेत्र नो फ्लाईंग जोन घोषित
प्रधानमंत्री के शहर प्रवास को लेकर नगर निगम के क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा को मजबूत करने की दृष्टि से 24 अप्रैल को अम्बिकापुर नगर निगम के क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। इस दौरान यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे सहित किसी भी प्रकार के विमान उपकरणों की उड़ान पर रोक लगाई गई है। इस आदेश का कोई भी उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।