मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को उच्च कार्यालय से अंबिकापुर जिला प्रशासन को ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी गई है। एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) होंगे। वे वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 3 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें
Surajpur double murder case: दोहरा हत्याकांड के आरोपी को लाया गया सूरजपुर, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ नगर, गोदाम पर चलेगा बुलडोजर
PM Modi: 17 सितंबर को किया गया था ट्रायल
दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए 17 सितंबर को डीजीसीए की अनुमति के बाद एलायंस एयर ने 72 सीटर प्लेन उतारकर ट्रायल किया था। इसके बाद से उद्घाटन के लिए संभावित तिथि तय की जा रही है। पहली पर 26 सितंबर को संभावित तिथि सामने आई थी। इसके बाद 21 अक्टूबर को बताया गया था। अब 20 अक्टूबर (PM Modi) की तिथि निर्धारित की गई है। 20 अक्टूूबर को उद्घाटन को लेकर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर द्वारा जिला प्रशासन को मेल भी भेजा गया है।