अंबिकापुर

PM Modi: पीएम मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन, यहां तैयारी शुरु

PM Modi: उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय समेत अन्य कैबिनेट मंत्री भी रहेंगे मौजूद, पूर्व में 21 अक्टूबर को उद्घाटन की निर्धारित की गई थी तिथि

अंबिकापुरOct 15, 2024 / 09:11 pm

rampravesh vishwakarma

PM Modi

अंबिकापुर. PM Modi: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा के उद्घाटन के लिए एक बार फिर नई तिथि की निर्धारित की गई है। पूर्व में 21 अक्टूबर को उद्घाटन होने की चर्चा थी। लेकिन इस तिथि में बदलाव करते हुए अब एक दिन पूर्व 20 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है। पीएम मोदी (PM Modi) वाराणसी से वर्चुअल जुडक़र एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर डॉ. एसडी शर्मा ने यहां उद्घाटन की तैयारियों को लेकर प्रशासन को ई-मेल भेजा है।
मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को उच्च कार्यालय से अंबिकापुर जिला प्रशासन को ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी गई है। एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
Ambikapur airport
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) होंगे। वे वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 3 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें

Surajpur double murder case: दोहरा हत्याकांड के आरोपी को लाया गया सूरजपुर, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ नगर, गोदाम पर चलेगा बुलडोजर

PM Modi: 17 सितंबर को किया गया था ट्रायल

दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए 17 सितंबर को डीजीसीए की अनुमति के बाद एलायंस एयर ने 72 सीटर प्लेन उतारकर ट्रायल किया था। इसके बाद से उद्घाटन के लिए संभावित तिथि तय की जा रही है। पहली पर 26 सितंबर को संभावित तिथि सामने आई थी।
PM Modi
Maa Mahamaya airport Ambikapur Darima
इसके बाद 21 अक्टूबर को बताया गया था। अब 20 अक्टूबर (PM Modi) की तिथि निर्धारित की गई है। 20 अक्टूूबर को उद्घाटन को लेकर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर द्वारा जिला प्रशासन को मेल भी भेजा गया है।

Hindi News / Ambikapur / PM Modi: पीएम मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन, यहां तैयारी शुरु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.