इसी से तंग आकर महिला ने अपने बेटे व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बुधवार की रात उसे मौत के घाट उतार (Murder) दिया। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस कर रही कटी सिर की तलाश, गर्दनपाठ में बिना गर्दन कई टुकड़ों में मिली थी लाश
बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम ललाती निवासी हीरामणि को गांव का ही रामेश्वर पिछले ५ साल से काफी परेशान करता था। वह अक्सर महिला के साथ
छेड़छाड़ की कोशिश करता था। कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं मान रहा था।
इससे तंग आकर महिला ने अपने बेटे मनीष व एक अन्य व्यक्ति कृष्णा के साथ मिलकर रामेश्वर की हत्या
(Murder) की योजना बनाई। वारदात को अंजाम तक पहुंचाने तीनों कई बार मिले फिर वारदात को अंजाम दे दिया।
बेटा बाइक खरीदने की कर रहा था जिद, पिता ने कहा- अभी रुपए नहीं है तो कुल्हाड़ी से काट दिया गला
टांगी और डंडे से किया ताबड़तोड़ वारबुधवार की रात तीनों ने मिलकर
टांगी व डंडे से वार कर रामेश्वर को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस शुक्रवार को मामले का खुलासा करेगी।