अंबिकापुर

पायलट बोले- दो चरण की वोटिंग के बाद 400 पार का नारा भूल चुकी है भाजपा, ये हमारे नेताओं को दे रहे धमकी

दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर रहे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव सचिन पायलट ने राजीव भवन में पत्रकारों से की चर्चा

अंबिकापुरMay 01, 2024 / 08:39 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण के हुई वोटिंग के बाद भाजपा 400 पार के नारे को भूल चुकी है। भाजपा बैकफुट पर आ गई है। हार सामने देख मोदी और उनकी पार्टी के नेता अराजक और झूठे भाषण दे रहे है। कांग्रेस शुरू से रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा पर बात कर रही है। जबकि भाजपा मंगलसूत्र , मंदिर, मस्जिद और मुस्लिम पर बात कर रही है। ये हमारे नेताओं को धमकी देकर नामांकर वापस करा रहे हैं।

उक्त बातें कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बुधवार को राजीव भवन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कही। उन्होंने कहा कि भाजपा जब उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर सकती हैं तो गरीब माता-बहनों के खाते में साल में 1 लाख रुपये क्यों नहीं आ सकता है?
कांग्रेस पार्टी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों मजदूरों पर केंद्रित कर अपनी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि 10 साल सरकार में रहने के बाद भी भाजपा के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। लोकतंत्र को बचाने के लिए लोग खुलकर वोटिंग कर रहे हैं। किसान आज भी जमाखोरी व कालाबाजारी से जूझ रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं को दी जा रही धमकी

कांग्रेस नेता द्वारा नामांकन वापस लेने व भाजपा में शामिल होने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा 400 पार का दावा कर रही है। वे यदि इतने मजबूत हैं तो कांग्रेस नेताओं को बुलाकर टिकट क्यों दे रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं को धमकी व प्रलोभन देकर नामांकन वापस करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लिया है। बहुत कम लोग होते हैं जो दबाव व धमकी का सामना कर पाते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / पायलट बोले- दो चरण की वोटिंग के बाद 400 पार का नारा भूल चुकी है भाजपा, ये हमारे नेताओं को दे रहे धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.