अंबिकापुर

पीसीसी चीफ मरकाम का बड़ा बयान, कहा- छत्तीसगढ़ में शराबबंदी संभव नहीं, शराब हमारी संस्कृति में

Wine ban: डिजीटल सदस्यता अभियान (Digital membership campaign) के ट्रेनिंग प्रोग्राम में अंबिकापुर पहुंचे थे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कहा- छत्तीसगढ़ में 60 प्रतिशत क्षेत्र अधिसूचित है यहां शराबबंदी (Wine ban) संभव नहीं, बाकी के 40 प्रतिशत में सरकार निर्णय ले

अंबिकापुरFeb 11, 2022 / 06:53 pm

rampravesh vishwakarma

PCC chief Mohan Markam

अंबिकापुर. Wine ban: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का 60 प्रतिशत क्षेत्र अधिसूचित है, यहां शराबबंदी संभव नहीं है। बाकी के 40 प्रतिशत क्षेत्र में सरकार निर्णय ले सकती है। ये बातें पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने अंबिकापुर के राजमोहिनी भवन में शुक्रवार को आयोजित डिजीटल सदस्यता अभियान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से कही। पीसीसी अध्यक्ष मरकाम के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की अटकलों पर विराम लगता नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में कहा था कि यदि वे सत्ता में आएंगे तो शराबबंदी जरूर करेंगे। सत्ता में रहते कांग्रेस को 3 साल हो चुके हैं, अब तक इस दिशा में अमल नहीं हो पाया है। शराबबंदी के सवाल पर कांग्रेस के बड़े नेता अब तक सिर्फ गोलमोल जवाब ही देते आए हैं।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ का 60 प्रतिशत क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है, यहां के लोग महुए के फूल या सोमरस से तर्पण तक करते हैं, ऐेस में यहां शराबबंदी |(Wine ban) संभव नहीं। बाकी के 40 प्रतिशत क्षेत्र में शराबबंदी का निर्णय लेने की जिम्मेदारी सरकार पर छोड़ी है।

डिजीटल सदस्यता अभियान में शामिल हुए मरकाम
प्रदेश सरकार द्वारा हर संभाग में डिजीटल सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को अंबिकापुर राजमोहनी देवी भवन में कांग्रेस द्वारा डिजीटल सदस्यता अभियान चलाया गया। ट्रेनिंग प्रोग्राम में पीसीसी के अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे थे।
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि फरवरी से मार्च तक 10 लाख कांग्रेस डीजीटल के माध्यम से सदस्य बनाने का लक्ष्य है। कांग्रेस अगले चुनाव की पूरी तैयारी में जुट गई है। फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।

कृषि कानून की वापसी पर सिंहदेव ने भाजपा के लिए किया इन कड़े शब्दों का प्रयोग, की राहुल गांधी की तारीफ


अपने ही मंत्री व पदाधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
पत्रकारों ने मरकाम से पूछा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही मंत्री व पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर लोगों को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। कांग्रेस पार्टी में लाखों कार्यकर्ता हैं। अपनी बात कहते हैं तो उनकी समस्या को निराकरण करने की कोशिश करते हैं।
कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है। वहीं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिला कांग्र्रेस अध्यक्ष पर लगाए गए गंभीर आरोप के मामले मेंं पीसीसी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। कोई शिकायत आती है तो संज्ञान लेंगे।

भाजपा नेता ने मंत्री टीएस को भेजा पत्र, लिखा- आपने जनता के साथ किया है छल


स्वास्थ्य मंत्री की तुलना सूरज से
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की छवि धूमिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सूरज को कोई रोशनी दिखाए, सूरज तो सूरज ही रहता है। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री, विधायक, सांसद कांग्रेस पार्टी के हैं। अगर हम सरकार में हैं तो सभी के सहयोग से हैं। रायपुर में मंत्री टीएस की होर्डिंग्स हटाने की जांच चल रही है।

Hindi News / Ambikapur / पीसीसी चीफ मरकाम का बड़ा बयान, कहा- छत्तीसगढ़ में शराबबंदी संभव नहीं, शराब हमारी संस्कृति में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.