अंबिकापुर

बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करता यहां का पटवारी, खुद को नेताओं का करीबी बताकर झाड़ता है रौब

Patwari bribe: पटवारी की करतूत से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम (SDM) से की शिकायत (Complaint), पटवारी को हल्का क्षेत्र से हटाने की मांग

अंबिकापुरNov 04, 2020 / 09:29 pm

rampravesh vishwakarma

Villagers complaint to SDM

अंबिकापुर. शहर से लगे ग्राम पंचायत डिगमा के पटवारी पर ग्रामीणों ने रिश्वत (Bribe) लेकर काम करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पटवारी (Patwari) को जब सरकार (Government) वेतन देती है तो उसे ग्रामीणों का काम करना चाहिए। पटवारी की करतूत से परेशान ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए उसे हटाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत डिगमा में देव प्रसाद पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। जब से उसने कार्यभार को संभाला है तब से डिगमा के ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी बिना रिश्वत लिए जमीन (Land) की नाप तो क्या एक कागज पर कलम भी नहीं चलाता है।
पटवारी ने हर कार्य के लिए एक निश्चित रकम तय की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पटवारी जमीन के सीमांकन (Ground demarcation) व बटवारे के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग करता है। कई ग्रामीणों ने अपना काम करवाने के लिए पटवारी को रिश्वत भी दी लेकिन अधिक पैसे की लालच में पटवारी ने ग्रामीणों का काम भी नहीं किया।
यही नहीं पटवारी देव प्रसाद खुद को नेताओं (Leaders) का करीबी बताकर ग्रामीणों पर रौब भी झाड़ता है। पटवारी से तंग आकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है।


पटवारी को हटाने की मांग
पटवारी की करतूतों से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम (SDM) को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अपने हल्का क्षेत्र से हटाने की मांग की है।

Hindi News / Ambikapur / बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करता यहां का पटवारी, खुद को नेताओं का करीबी बताकर झाड़ता है रौब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.