ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत डिगमा में देव प्रसाद पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। जब से उसने कार्यभार को संभाला है तब से डिगमा के ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी बिना रिश्वत लिए जमीन (Land) की नाप तो क्या एक कागज पर कलम भी नहीं चलाता है।
पटवारी ने हर कार्य के लिए एक निश्चित रकम तय की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पटवारी जमीन के सीमांकन (Ground demarcation) व बटवारे के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग करता है। कई ग्रामीणों ने अपना काम करवाने के लिए पटवारी को रिश्वत भी दी लेकिन अधिक पैसे की लालच में पटवारी ने ग्रामीणों का काम भी नहीं किया।
यही नहीं पटवारी देव प्रसाद खुद को नेताओं (Leaders) का करीबी बताकर ग्रामीणों पर रौब भी झाड़ता है। पटवारी से तंग आकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है।
पटवारी को हटाने की मांग
पटवारी की करतूतों से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम (SDM) को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अपने हल्का क्षेत्र से हटाने की मांग की है।
पटवारी को हटाने की मांग
पटवारी की करतूतों से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम (SDM) को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अपने हल्का क्षेत्र से हटाने की मांग की है।