लखनपुर क्षेत्र के ग्राम बिनकरा निवासी भानु राजवाड़े अपने पिता के साथ धान बेचने उपार्जन केंद्र पर पहुंचा था। इसी तरह ग्राम बिनकरा के ही किसान बालचंद राजवाड़े ने 180 बोरी धान बेचने के लिए टोकन कटा है। जिले में 39 आदिम जाति सहकारी समितियों के अंतर्गत 54 धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जानी है।
पहले दिन 8 उपार्जन केंद्रों में किसानों ने धान बेचने के लिए टोकन कटवाया। जिले में धान खरीदी का लक्ष्य 3 लाख 51 हजार 74 एमटी रखा गया है। कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी (Paddy procurement begin) का कार्य होगा,
जिससे जिले के किसानों में धान खरीदी को लेकर खासा उत्साह का माहौल है। इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, डीएमओ अरुण विश्वकर्मा एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
Illegal paddy seized: उत्तरप्रदेश से 3 पिकअप में भरकर लाया जा रहा था अवैध धान, प्रशासनिक टीम ने पकड़ा
धान बेचने आए किसानों का हुआ स्वागत
पहले दिन धान बेचने (Paddy procurement begin) आए किसानों को कलेक्टर व जन प्रतिनिधियों ने माला पहनाकर स्वागत कया गया। इस दौरान किसानों को मिठाई भी खिलाई गई। खरीदी केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा किसानों के लिए पानी, बैठने की व्यवस्था की गई है। यह भी पढ़ें