यह वीडियो किस दिन का है, यह पता नहीं चल सका है। वायरल वीडियो (Officers dance video) में सरगुजा के आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा, संभागीय आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता समेत सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर जिले के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
फिल्मी गानें ’यार बिना चैन कहां रे…, मय से मीना से न साकी से, न पैमाने से, दिन बहलता है मेरा आपके आ जाने से…’ पर अधिकारी-कर्मचारियों ने जमकर डांस (Officers dance video) किया। इस दौरान सभी मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें