अंबिकापुर

Officers dance video: आबकारी अधिकारियों ने फिल्मी गानों पर जमकर किया डांस, आप भी देखें वीडियो

Officers dance video: कोरिया जिले के गौरघाट झरना पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे थे सरगुजा संभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जमकर की मस्ती

अंबिकापुरDec 29, 2024 / 04:36 pm

rampravesh vishwakarma

Excise Officers dance video

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग के आबकारी अधिकारियों का न्यू ईयर से पूर्व फिल्मी गानों पर डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो (Officers dance video) कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र में स्थित गौरघाट जलप्रपात का है। यहां आबकारी अधिकारी-कर्मचारियों की टीम परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंची थी। इस दौरान अधिकारियों ने फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया और मस्ती की।
Excise officers dance
यह वीडियो किस दिन का है, यह पता नहीं चल सका है। वायरल वीडियो (Officers dance video) में सरगुजा के आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा, संभागीय आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता समेत सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर जिले के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
Officers dance video
फिल्मी गानें ’यार बिना चैन कहां रे…, मय से मीना से न साकी से, न पैमाने से, दिन बहलता है मेरा आपके आ जाने से…’ पर अधिकारी-कर्मचारियों ने जमकर डांस (Officers dance video) किया। इस दौरान सभी मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Breaking News: Video: ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, जिंदा जल गए शहर के 2 युवक, ट्रक भी जला

Officers dance video: वीडियो किया वायरल

फिल्मी गानों पर ये वीडियो आबकारी अधिकारियों ने ही मोबाइल पर बनाया है। फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो (Officers dance video) को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Hindi News / Ambikapur / Officers dance video: आबकारी अधिकारियों ने फिल्मी गानों पर जमकर किया डांस, आप भी देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.