अंबिकापुर

11 साल की बालिका के घर में घुस गया युवक, सारे कपड़े उतार बना लिया Video, महिला को दिखाया फिर…

बालिका का अश्लील वीडियो महिला को दिखाया तो हो गई शिकायत, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुरJan 25, 2019 / 11:21 am

rampravesh vishwakarma

मेले में हुआ दर्दनाक हादसा, झूला झूल रही महिला अचानक गिरी नीचे, मौत

अंबिकापुर. एक युवक ने 11 वर्षीय बालिका को अकेला देख उसके घर में घुसा और छेडख़ानी की। इसके बाद उसने उसके सारे कपड़े उतारकर मोबाइल में वीडियो बना लिया। युवक ने यह वीडियो गांव की एक महिला को दिखाया तो महिला ने यह बात उसके परिजन व स्कूल में दे दी।
शिक्षकों ने सीडबल्यूसी से शिकायत की। शिकायत मिलते ही सीडब्ल्यूसी ने पीडि़त बालिका का बयान दर्ज कर मणिपुर चौकी प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम भिट्ठीकला से 3 किलोमीटर दूर ग्राम रामपुर निवासी अकिल दास 40 वर्ष ने गांव की ही 11 वर्षीय एक नाबालिग को 28 दिसंबर को घर में अकेला देखा तो घुस गया। इसके बाद उसने बालिका के सारे कपड़े उतारकर मोबाइल में वीडियो बना लिया।
बालिका को यह बात उसने किसी को नहीं बताने कहा था। इसके बाद दो-तीन बार और उसने छेडख़ानी करते हुए यही काम किया। युवक का ये घिनौना काम यहीं नहीं रुका, उसने वीडियो को गांव की ही एक महिला को दिखाया। महिला ने जब बालिका का वीडिया देखा तो उससे रहा नहीं गया और उसने इसकी जानकारी नाबालिग के परिजन व उसके स्कूल में दी।
शिक्षकों की शिकायत पर सीडब्ल्यूसी ने गुरुवार को बालिका का बयान दर्ज करने के बाद मणिपुर चौकी प्रभारी को जुर्म दर्ज करने के निर्देश दिए। सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर मणिपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 452, 506, 232, 354 व पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Ambikapur / 11 साल की बालिका के घर में घुस गया युवक, सारे कपड़े उतार बना लिया Video, महिला को दिखाया फिर…

लेटेस्ट अंबिकापुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.