अब गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को भी हर शुक्रवार मिलेगा अंडा, लापरवाही पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जाएंगीं बर्खास्त
Nutrition plan: सुपोषण योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को मिलेगा ये आहार, फिलहाल 86 हजार बच्चों को वितरित किया जा रहा अंडा
अंबिकापुर. कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से सुपोषण योजना के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक शुक्रवार को गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को उबला हुआ अंडा दिया जाएगा। (Nutrition plan)
उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों एवं महिलाओं को आंबा केंद्रों में दिए जाने वाले भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियों में मुनगा को विशेष रूप से शामिल करें। उन्होंने सुपोषण योजना (Nutrition plan) के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार से लापरवाही बरतने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर नई नियुक्ति की प्रक्रिया करने के निर्देश परियोजना अधिकारियों को दिए।
कलक्टर ने कहा कि सुपोषण योजना के तहत जिले के करीब 86 हजार बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रों में प्रति शुक्रवार को तथा करीब 4500 गंभीर कुपोषित बच्चों को सोमवार को भी उबला हुआ अण्डा खिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सभी परियोजना अधिकारियों को योजना की सही जानकारी मैदानी अमले तक पहुंचाने के लिए निर्देशित करें।
उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम योजना की मॉनीटरिंग के लिए तहसीलदार, आरआई एवं पटवारियों को हर शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कराएं तथा निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलक्टर ने कहा कि सभी आंगनबाडी केन्द्रों में प्रति शुक्रवार को दोपहर 2:30 से 3 बजे तक अंडा खिलाने का समय निर्धारित करें। बैठक में अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा, धृतलहरे, सुश्री संतन देवी जांगडे, सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
2 अक्टूबर को स्लम एरिया में लगाएं हेल्थ कैंप कलक्टर ने कहा कि 2 अक्टूबर को शहर की मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर कुष्ठ रोग, एड्स, शुगर, बीपी, एनिमिया की जांच कराएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग निर्धारित स्थल का चयन कर चिकित्सकों की टीम के साथ मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरूआत कराएं।
उन्होंने कहा कि शिविर में एक्सरे जांच एवं सिकल सेल जांच की भी सुविधा रखें। 2 अक्टूबर को 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रों में आयरन सिरप तथा एनिमिक महिलाओं को फोलिक एसिड की टेबलेट खिलाने की व्यवस्था रखें।
लोक सेवा केंद्रों में दें पूरी जानकारी कलक्टर ने लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न सेवाओं के प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि लोक सेवा केन्द्रों में आवेदनों की वापसी के प्रतिशत में कमी लाएं।
आवेदकों को आवेदन करते समय सेवा से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के बारे में पूरी जानकारी दें। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल तथा कलेक्टर जन चौपाल के आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
Hindi News / Ambikapur / अब गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को भी हर शुक्रवार मिलेगा अंडा, लापरवाही पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जाएंगीं बर्खास्त