गौरतलब है कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृ-शिशु अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत रविवार की देर रात हो गई थी। यह घटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रात 11 बजे से रात 3 बजे तक 4 घंटे बिजली गुल होने के बाद हुई।
बताया जा रहा है कि बिजली गुल होने से एसएनसीयू के वार्मर ने काम करना बंद कर दिया था। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद नर्सों ने नवजातों को उनके परिजन को देकर कहा था कि इन्हें सीने से लगाकर रखना। वहीं कंबल से ढंककर रखने भी कहा गया था। 4 घंटे बाद जब बिजली आई तो बच्चों को दोबारा वार्मर में रखा गया।
इसके कुछ ही देर बाद एक-एक कर 4 नवजातों की मौत हो गई। इस मामले में मृत नवजातों के परिजनों ने जहां लाइट गुल होने से बिगड़ी व्यवस्था और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मृत हुए चारों बच्चों की हालत गंभीर थी।
जांच के बाद ही सामने आएगी सच्चाई
4 नवजातों की मौत (4 Newborn death case) मामले में उनके परिजन व अस्पताल प्रबंधन के अपने-अपने दावे हैं। मौत के सही वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।