scriptनेपाल अपने पूरे देश में लागू करेगा अंबिकापुर का स्वच्छता मॉडल, संयुक्त सचिव, 2 महापौर समेत पहुंचा 11 सदस्यीय दल | Nepal team: Nepal will implement Ambikapur's cleanliness model | Patrika News
अंबिकापुर

नेपाल अपने पूरे देश में लागू करेगा अंबिकापुर का स्वच्छता मॉडल, संयुक्त सचिव, 2 महापौर समेत पहुंचा 11 सदस्यीय दल

Nepal team: अंबिकापुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचा नेपाल का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, नगरीय निकाय मंत्री ने फोन पर दल को दी शुभकामनाएं

अंबिकापुरJan 10, 2020 / 08:01 pm

rampravesh vishwakarma

नेपाल अपने पूरे देश में लागू करेगा अंबिकापुर का स्वच्छता मॉडल, संयुक्त सचिव, 2 महापौर समेत पहुंचा 11 सदस्यीय दल

Nepal Government team in Ambikapur

अंबिकापुर. नेपाल सरकार के संयुक्त सचिव सहित 9 अधिकारी व वहीं के 2 नगर पालिका के महापौर शुक्रवार को दो दिवसीय भ्रमण पर अंबिकापुर का स्वच्छता मॉडल (Cleanliness model of Ambikapur) देखने पहुंचे। इस दौरान निगम के डाटा सेंटर में आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लिया।
नेपाल सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने स्वच्छता दीदियों से मुलाकात करने के बाद एसआरएलएम सेंटर का निरीक्षण किया, इस दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम को भी जाना। (Nepal team)


नेपाल सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को नगर के स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे कार्यों को देखने पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में संयुक्त सचिव, मंत्रालय के अधिकारी व दो नगर निगम के महापौर शामिल थे। दो दिवसीय भ्रमण पर अंबिकापुर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का अंबिकापुर पहुंचने पर महापौर डॉ. अजय तिर्की व अन्य अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। (Clean Ambikapur)
इसके बाद गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर में प्रतिनिधि मंडल के लिए आयोजित कार्यशाला व दीक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि सभी जरूरी बातें कार्यशाला के दौरान आ जाएंगी। शहर को स्वच्छ बनाने में सभी लोगों का सहयोग मिला है।
नेपाल अपने पूरे देश में लागू करेगा अंबिकापुर का स्वच्छता मॉडल, संयुक्त सचिव, 2 महापौर समेत पहुंचा 11 सदस्यीय दल
स्वच्छता अभियान में शहर की जनता के साथ, निगम के कर्मचारी व प्रशासन का भरपूर सहयोग निगम को मिला। इसकी वजह से ही आज शहर क्लीन सिटी बना। आप सभी यहां से जो भी जानकारी लें, लेकिन अपने शहर जाने के बाद वहां की जरूरतें व वातावरण को ध्यान में रखते हुए इसे लागू करें।
अंबिकापुर नगर निगम का सेनेटरी वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम एक बेस कार्यक्रम है। इसे आधार मानते हुए अपने तरीके से इसे लागू करें। इसमें आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है। इस दौरान निगम आयुक्त हरेश मंडावी, ईई सुनील सिंह, संतोष रवि, नोडल अधिकारी रितेश सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कलक्टर ने कहा-जनता का सहयोग सबसे अहम
प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के दौरान कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम वर्ष 2015 में शुरू किया गया। इसकी शुरूआत तत्कालीन कलक्टर ऋतुु सेन ने की थी। उनके सहयोग से निगम ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई। धीरे-धीरे इसमें सभी का सहयोग मिलना शुरू हो गया।
लोगों को जागरूक कर इस अभियान के साथ जोड़ कर इसे सफल बनाया जा सकता है। घर के अंदर गार्बेज का काम शुरू कर इस काम की शुरूआत करनी होगी।


महिलाओं से काम के तरीके को जाना
नेपाल सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने स्वच्छता अभियान में काम कर रही समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उनसे काम करने के तरीके को जाना। उन्होंने महिलाओं से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने के तरीके को पूछा। कचरा कलेक्शन के बाद उसे किस तरह से अलग-अलग करते हैं, उसे सेनेटरी पार्क में जाकर देखा। उन्होंने महिलाओं से काम के दौरान आने वाले परेशानियों को भी जाना।
नेपाल अपने पूरे देश में लागू करेगा अंबिकापुर का स्वच्छता मॉडल, संयुक्त सचिव, 2 महापौर समेत पहुंचा 11 सदस्यीय दल
मॉडल देख नेपाल के दो शहरों में कर चुके हैं लागू
नेपाल के संयुक्त सचिव केदार प्रसाद पनेरू ने बताया कि अंबिकापुर के स्वच्छता अभियान का वीडियो देखने के बाद उसे नेपाल के दो शहरों में वर्तमान में लागू कर चुके हैं। संयुक्त सचिव ने बताया कि इसे नेपाल के पूरे शहर में लागू किया जाना है। नेपाल का प्रतिनिधि मंडल दो दिवसीय प्रवास पर है।

नगरीय निकाय मंत्री ने फोन से की बात
नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने नेपाल के प्रतिनिधि मंडल का अभार जताया। उन्होंने मोबाइल पर ही चर्चा करते हुए कहा कि यह बड़ी बात है कि आप अंबिकापुर नगर निगम के मॉडल का अध्ययन करने पहुंचे हैं। इसके लिए आप सभी को शुभकामनाए हैं।
नेपाल के संयुक्त सचिव ने कहा कि दो दिवसीय प्रवास के दौरान पहले दिन काफी कुछ जानने का अवसर मिला। नेपाल सरकार अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को पूरे देश में लागू करने की तैयारी कर रही है।

प्रतिनिधि मंडल में ये थे शामिल
नेपाल सरकार के प्रतिनिधि मंडल में संयुक्त सचिव केदार प्रसाद पनेरू सहित प्रवीण श्रेष्ठ, ऋषि राज आचार्य, तुलसी नारायण महारजन, महेन्द्र कुमार सपकोटा, यामलाल गिरी, ज्ञानेन्द्र पारूजुली, देवकुमार सुबेदी, शकीना खातुन, आइशा खातुन व कल्पना राय शामिल हैं।

क्लीन अंबिकापुर की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Clean Ambikapur

Hindi News / Ambikapur / नेपाल अपने पूरे देश में लागू करेगा अंबिकापुर का स्वच्छता मॉडल, संयुक्त सचिव, 2 महापौर समेत पहुंचा 11 सदस्यीय दल

ट्रेंडिंग वीडियो