पर्चे में पुलिस व उनके मुखबिरों को मार भगाने की बात का जिक्र किया गया है। सोमवार की सुबह जब लोगों ने ये पर्चे (Naxal terror) देखे तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने क्षेत्र में सर्चिंग की। पुलिस का मानना है कि यह स्थानीय लोगों की बदमाशी हो सकती है।
यह भी पढ़े : छोटे भाई की 4 माह की बेटी के साथ भाई ने जो किया उसे सुनकर खौल उठेगा खून, भाई की पत्नी ने पूछा तो
बलरामपुर जिले के चांदो थानांतर्गत ग्राम कुरडीह निवासी हाकिम अंसारी ग्राम पंचायत मड़वा के सचिव हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने देखा कि उनके घर की दीवार पर धमकी भरा पर्चा (Naxal threaten letter) चिपकाया हुआ है। पर्चा भाकपा माओवादी की कोयल शंख कमेटी के नाम से लिखा हुआ है।
बलरामपुर जिले के चांदो थानांतर्गत ग्राम कुरडीह निवासी हाकिम अंसारी ग्राम पंचायत मड़वा के सचिव हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने देखा कि उनके घर की दीवार पर धमकी भरा पर्चा (Naxal threaten letter) चिपकाया हुआ है। पर्चा भाकपा माओवादी की कोयल शंख कमेटी के नाम से लिखा हुआ है।
इसमें लिखा था कि ‘जनता और जंगल को बचाना है तो पुलिस कैंपों को धवस्त कर पुलिस को मार भगाना है, मुखबिरों को मार भगाना है और जंगल के बीच बारूदी सुरंग बिछाना है।’ इसी प्रकार का पर्चा सचिव के घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित बगीचे में आम के पेड़ पर भी चिपका मिला।
इसकी सूचना उन्होंने तत्काल चांदो पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चा जब्त किया। इसके बाद पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने क्षेत्र में सर्चिंग की। यह भी पढ़े : 16 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़ गए थे माता-पिता, लौटे तो बेड पर मिली इस हाल में, जब पता चली ये बात तो…
बदमाशों की करतूत
धमकीभरे पर्चे (Naxal terror) मिलने की बात पर पुलिस व सीआरपीएफ टीम का कहना है कि यह बदमाशों की करतूत हो सकती है, क्योंकि क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां न के बराबर है। इधर नक्सली पर्चे मिलने से क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है।