अंबिकापुर

Navratri 2024: देवी मंदिरों में बढ़ा मनोकामना ज्योति कलश का रेट, अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया व मलेशिया से भी बुकिंग

Navratri 2024: इस नवरात्रि में देवी मंदिरों में जलने वाले ज्योति कलश पर भी दिखा महंगाई का असर, महामाया मंदिर में ज्योति कलश के लिए भक्तों को इस बार देनी पड़ रही अधिक राशि, रेट बढऩे के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था व उत्साह में कोई कमी नहीं

अंबिकापुरOct 01, 2024 / 06:23 pm

rampravesh vishwakarma

Maa Mahamaya mandir Ambikapur

अंबिकापुर. Navratri 2024: 2 दिन बाद शारदीय नवरात्र शुरु हो जाएगी। इस बार नवरात्रि (Navratri 2024) 3 से 11 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। इसे लेकर देवी मंदिरों, शक्ति पीठों में तैयारियों शुरू हो गई हैं। सरगुजा की आराध्य देवी मां महामाया मंदिर व दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ उमड़ती है। मंदिरों में प्रज्जवलित होने वाले मनोकामना ज्योति कलश की बुकिंग भी अंंतिम चरण में है। इस बार इस पर भी महंगाई का असर देखा जा रहा है।
इस वर्ष तेल के ज्योति कलश में 200 तथा घी की ज्योत में 600 रुपए की बढोतरी की गई है। महामाया मंदिर में मनोकामना ज्योत जलाने (Navratri 2024) अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया व मलेशिया में रहने वाले अंबिकापुर मूल के अप्रवासी भारतीयों ने भी बुकिंग कराई है।
हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष घृत ज्योति कलश के लिए 600 व तेल ज्योति कलश के लिए 200 रुपए की वृद्धि की गई है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम होता नजर नहीं आ रहा है। महामाया मंदिर में ज्योति कलश के लिए अब तक 3 हजार 400 से अधिक श्रद्धालु अपने नाम से रसीद कटा चुके हैं।
यह भी पढ़ें

International day of older people: 80 और 74 की उम्र में भी युवाओं को चुनौती दे रहे ये बुजुर्ग, दूसरे वाले तो सरपट लगाते हैं दौड़, दिए ये टिप्स

Navratri 2024: पिछले साल का रेट

मां महामाया मंदिर में हर वर्ष शारदीय व चैत्र नवरात्रि (Navratri 2024) में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाते हैं। इसके लिए श्रद्वालु अपने-अपने नामों से बुकिंग कराते हैं। पिछले वर्ष तक मां महामाया मंदिर में घृत ज्योति कलश का रेट 1500 रुपए था। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में इसे बढ़ाकर 2100रुपए कर दिया गया है। वहीं तेल ज्योति कलश का रेट 600 रुपए था। इसे बढ़ाकर 800 रुपए कर दिया गया है।
Navratri 2024
Maa Mahamaya mandir Ambikapur

6500 ज्योति कलश होंगे प्रज्ज्वलित

मां महामाया समिति (Navratri 2024) ने बताया कि इस वर्ष लगभग 6500 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाने की संभावना है। इसके लिए मंदिर में तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर की रंगाई पुताई का काम जोरों पर चल रहा है। वहीं इस वर्ष तेल व घी महंगे होने के कारण ज्योति कलश के रेट में वृद्धि की गई है।
यह भी पढ़ें

CM in Surajpur: सीएम का सूरजपुर में हुआ भव्य स्वागत, 1 अरब 11 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण

विदेश में रहने वाले भक्तों ने भी कटाई रसीद

सरगुजा की आराध्य देवी मां महामाया की आस्था विदेशों में भी है। विदेशी भक्तों ने भी इस वर्ष शारदीय नवरात्र (Navratri 2024) में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराने के लिए भी रसीद कटाई है।
Navratri 2024
अमेरिका में रहने वाली अप्रवासी भारतीय अंबिकापुर की मूल निवासी स्वाति पटेल ने अपनी बेटी दिया पटेल के नाम मनोकामना ज्योति कलश के लिए बुकिंग कराई है। इसी तरह इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया व मलेशिया में रहने वाले अप्रवासी भारतीय अंबिकापुर के मूल निवासियों ने भी महामाया मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश के लिए रसीद कटाई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Navratri 2024: देवी मंदिरों में बढ़ा मनोकामना ज्योति कलश का रेट, अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया व मलेशिया से भी बुकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.