अंबिकापुर

Video: सब्जी लोड कराने शहर आए पिकअप ड्राइवर की हत्या, दूसरे ड्राइवर ने गर्दन पर मारा मुक्का, CCTV में कैद हुई घटना

Murder in city: किसी बात को लेकर विवाद बढऩे पर दोनों ड्राइवरों के बीच अचानक होने लगी थी मारपीट, मुक्के के प्रहार से बेहोश होकर गिरे ड्राइवर की हो गई मौत, खुद अस्पताल ले गया आरोपी, मौत की पुष्टि होते ही हुआ फरार

अंबिकापुरAug 18, 2023 / 07:03 pm

rampravesh vishwakarma

CCTV footage

अंबिकापुर. Murder in city: शहर के कंपनी बाजार में गुरुवार की शाम झारखंड के दो पिकअप चालक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पिकअप चालक ने दूसरे की गर्दन पर मुक्का मार दिया। इससे वह अचेत होकर गिर गया। बेहोशी की हालत में देख हड़बड़ाया पिकअप चालक उसे इलाज के लिए शहर के होलीक्रॉस हॉस्पिटल ले गया। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की। मारपीट की वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार झारखंड के गढ़वा जिले के ग्राम मेराल निवासी 21 वर्षीय धर्मेन्द्र गुप्ता पिता हीरा प्रसाद गुप्ता व रंका थाना क्षेत्र के ग्राम हुरदाग निवासी अजीत यादव पिता उपेन्द्र यादव दोनों पिकअप चलाते थे। गुरुवार को दोनों अंबिकापुर कंपनी बाजार में सब्जी लोड करने अपना-अपना पिकअप लेकर आए थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nbo17
शाम को करीब 4 बजे वाहन में सब्जी लोड हो रहा था, इसी बीच किसी बात को लेकर धर्मेद्र व अजीत आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच अजीत ने धर्मेन्द्र की गर्दन पर 2-3 मुक्का मार दिया।
गर्दन पर चोट लगने से धर्मेद्र बहोश होकर वहीं गिर गया। इससे अजीत डर गया और अन्य लोगों की मदद से उसे तत्काल निजी वाहन से इलाज के लिए होलीक्रॉस अस्पताल ले गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल धर्मेद्र को मृत घोषित कर दिया।
मौत की पुष्टि होते ही फरार हो गया आरोपी
चिकित्सकों द्वारा धर्मेद्र को मृत घोषित करते ही आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। इधर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी।
पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को उसका शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

मंगेतर के घर रह रही किशोरी की फांसी पर लटकती मिली लाश, स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम देखकर लौटी थी घर


सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पिकअप चालक की हत्या मामले में एसडीओपी अखिलेश कौशिक कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल कंपनी बाजार पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
Murder in Ambikapur
इस दौरान दोनों चालक किसी बात को लेकर विवाद करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। मारपीट में किसी तरह के हथियार या लाठी-डंडे का उपयोग नहीं किया गया। मात्र हाथ-मुक्के के हमले में युवक की जान चली गई।

Hindi News / Ambikapur / Video: सब्जी लोड कराने शहर आए पिकअप ड्राइवर की हत्या, दूसरे ड्राइवर ने गर्दन पर मारा मुक्का, CCTV में कैद हुई घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.