जानकारी के अनुसार झारखंड के गढ़वा जिले के ग्राम मेराल निवासी 21 वर्षीय धर्मेन्द्र गुप्ता पिता हीरा प्रसाद गुप्ता व रंका थाना क्षेत्र के ग्राम हुरदाग निवासी अजीत यादव पिता उपेन्द्र यादव दोनों पिकअप चलाते थे। गुरुवार को दोनों अंबिकापुर कंपनी बाजार में सब्जी लोड करने अपना-अपना पिकअप लेकर आए थे।
शाम को करीब 4 बजे वाहन में सब्जी लोड हो रहा था, इसी बीच किसी बात को लेकर धर्मेद्र व अजीत आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच अजीत ने धर्मेन्द्र की गर्दन पर 2-3 मुक्का मार दिया।
गर्दन पर चोट लगने से धर्मेद्र बहोश होकर वहीं गिर गया। इससे अजीत डर गया और अन्य लोगों की मदद से उसे तत्काल निजी वाहन से इलाज के लिए होलीक्रॉस अस्पताल ले गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल धर्मेद्र को मृत घोषित कर दिया।
मौत की पुष्टि होते ही फरार हो गया आरोपी
चिकित्सकों द्वारा धर्मेद्र को मृत घोषित करते ही आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। इधर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी।
चिकित्सकों द्वारा धर्मेद्र को मृत घोषित करते ही आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। इधर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी।
पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को उसका शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पिकअप चालक की हत्या मामले में एसडीओपी अखिलेश कौशिक कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल कंपनी बाजार पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पिकअप चालक की हत्या मामले में एसडीओपी अखिलेश कौशिक कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल कंपनी बाजार पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
इस दौरान दोनों चालक किसी बात को लेकर विवाद करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। मारपीट में किसी तरह के हथियार या लाठी-डंडे का उपयोग नहीं किया गया। मात्र हाथ-मुक्के के हमले में युवक की जान चली गई।