अंबिकापुर

Murder case solved: लकड़ी काटने जंगल जा रहे ग्रामीण से महिला ने तेज आवाज में की बात तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

Murder case solved: खेत में घास लेने गई थी महिला, वहां से गुजर रहे ग्रामीण से उसने तेज आवाज में पूछताछ शुरु कर दी, इससे गुस्साए ग्रामीण ने सिर पर कुल्हाड़ी से कर दिया प्रहार

अंबिकापुरSep 14, 2024 / 08:09 pm

rampravesh vishwakarma

Murder accused arrested

सीतापुर। Murder case solved: खेत मे घास काटने गई महिला की जंगल में लकड़ी लेने जा रहे एक ग्रामीण ने हत्या कर दी। आरोपी ने अपने पास रखे टांगी से महिला के सिर पर वार (Murder case solved) कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण के वहां से गुजरने के दौरान महिला ने तेज आवाज में उससे पूछताछ शुरु कर दी थी। इससे वह गुस्से में आ गया और महिला के सिर व गले वर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम वंदना हाईस्कूल के पास रहने वाली 35 वर्षीय कांति पैंकरा पति सुकरित पैंकरा शुक्रवार की शाम 4 बजे अपने खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान गांव का पंचुराम मांझी उम्र 55 वर्ष हाथ मे टांगी लिए लकड़ी काटने जंगल की ओर जा रहा था।
Women dead body
जंगल जाने के दौरान वो महिला के खेत के पास से होकर गुजर रहा था। तभी उसके हाथ मे टांगी देख महिला तेज आवाज में उससे पूछताछ करने लगी। यह बात पंचुराम को नागवार गुजरी और उसने टांगी से महिला के सिर पर हमला कर दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत (Murder case solved) हो गई।
यह भी पढ़ें

Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड: सीएम की नाराजगी के बाद हटाए गए सीतापुर टीआई और एसआई

पत्नी घर नहीं पहुंची तो पति निकला था खोजने

इधर अंधेरा होने के बाद भी महिला घर नही पहुंची तो परिजन को उसकी चिंता होने लगी। महिला का पति सुकरित उसे तलाश करते हुए खेत के पास पहुंचा। यहां उसने टॉर्च जलाकर देखा तो उसके होश उड़ गए।
Murder case solved
Sitapur police station
खेत मे उसकी पत्नी की अस्त-व्यस्त लाश पड़ी हुई थी। फिर वह घर पहुंचा और अन्य परिजन को पत्नी की हत्या (Murder case solved) के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

CG murder case: बेदम पिटाई से घायल युवक का हुआ एक्सिडेंट, डॉक्टर ने मौत की वजह बताई तो पुलिस ने भैया-भाभी को भेजा जेल

Murder case solved: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इस मामले से अवगत कराया। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर उसे हॉस्पिटल भिजवाया।
Murder case solved
Murder accused arrested
इस मामले में पुलिस ने हत्या (Murder case solved) में प्रयुक्त टांगी जब्त कर आरोपी पंचुराम को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में एसडीओपी राजेंद्र मंडावी, साइबर सेल प्रभारी प्रदीप जॉन लकड़ा समेत पुलिस के जवान शामिल रहे।
यह भी पढ़ें

CG murder case: हाथियों के डर से पक्के मकान में सोने गई थी महिला, आधी रात सिरफिरे पति ने कुल्हाड़ी से काट दिया गला

Murder case solved: विधायक भी पहुंचे थे घटनास्थल

महिला की हत्या (Murder case solved) की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक रामकुमार टोप्पो भी घटनास्थल पहुंचे थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूरी जानकारी ली तथा आरोपियों को जल्द पकडऩे की बात कही थी।
इधर पुलिस ने गांव वालों से बयान लिया था तो आरोपी पंचु राम के घटनास्थल के आस-पास शुक्रवार की दोपहर देखे जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
Murder case solved
Women dead body

महिला के कपड़े थे अस्त-व्यस्त

जब महिला की लाश मिली थी तो खेत के मेड़ पर उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि उसके साथ कही दुष्कर्म जैसी वारदात (Murder case solved) तो नहीं हुई है? शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों द्वारा की गई पुष्टि व आरोपी के कबूलनामे के बाद इस मामले का भी पटाक्षेप हो गया।
गौरतलब है कि राजमिस्त्री संदीप हत्याकांड के बाद से सीतापुर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। इसी बीच महिला की हत्या हो गई। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Murder case solved: लकड़ी काटने जंगल जा रहे ग्रामीण से महिला ने तेज आवाज में की बात तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.