अंबिकापुर

Murder case: फूल व्यवसायी के भाई ने ही की थी कर्मचारी की नृशंस हत्या, झारखंड से गिरफ्तार, बोला- उस पर ज्यादा भरोसा करता था भाई

Murder case: हत्या वाली रात फूल गोदाम में कर्मचारी के साथ सोया था व्यवसायी का भाई, ईंट से सिर व जबड़ा कुचलने के बाद नाले में फेंक दिया था शव

2 min read
Murder accused

अंबिकापुर. फूल व्यवसायी के घर काम करने वाले युवक की नृशंस हत्या (Murder case) के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फूल व्यवसायी का भाई ही है। वह वारदात को अंजाम देकर झारखंड फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी ने बताया कि मेरा भाई मुझसे ज्यादा उस पर भरोसा करता था, इस वजह से उसकी हत्या कर दी।

सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजूरी नवानगर निवासी जुगनू यादव उर्फ मनबोध (Murder case) पिता धनुषदेव यादव उम्र 25 वर्ष पिछले 7 साल से अंबिकापुर के नमनाकला झंझटपारा निवासी फूल व्यवसायी बीरबल यादव के यहां रहकर काम करता था। बीरबल का सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे फूल-माला का दुकान भी है।

Workers whose murdered

जुगनू घर व फूल दुकान दोनों जगह काम करता था। शुक्रवार की सुबह झंझटपारा स्थित व्यवसायी के गोदाम के समीप नाले में उसका शव (Murder case) मिला था। सूचना पर कोतवाली पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। युवक के शरीर पर गई जगह गंभीर चोट के निशान थे।

व्यवसायी के छोटे भाई ने की थी हत्या

फूल व्यवसायी बीरबल ने पुलिस को बताया था कि शुक्रवार की रात को खाना खाने के बाद मृतक जुगनू व मेरा छोटा भाई संजू उर्फ नंदकुमार यादव गोदाम में एक साथ सोए थे। रात में सोने के ही दौरान संजू उर्फ नंदकुमार ने ईंट से कई वार कर जुगनू को मौत के घाट (Murder case) उतारने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने उसे झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है।

Dead body in drain

Murder case: इस वजह से उतारा मौत के घाट

आरोपी ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई बीरबल यादव मुझसे ज्यादा मृतक (Murder case) पर लेन-देन को लेकर भरोसा करता था, उसी को सारी जिम्मेदारी दे रखी थी। बस इसी रंजिशवश मैंने जुगनू को मौत के घाट उतार दिया।

Published on:
12 Apr 2025 09:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर