अंबिकापुर

हत्या के बाद रेप: बगल में पड़ी थी पति की लाश और पत्नी से आरोपी कर रहा था बलात्कार, गिरफ्तार

Murder and rape: पूर्व परिचित था आरोपी, घटना दिवस की आधी रात घर आए आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम, पति की हत्या करने के बाद डरा-धमकाकर किया बलात्कार, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

अंबिकापुरAug 02, 2023 / 07:49 pm

rampravesh vishwakarma

Murder and rape accused arrested

अंबिकापुर. Murder and rape: युवक की हत्या के बाद उसकी पत्नी से बलात्कार करने के मामले में शहर की मणिपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 376 व 506 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। दरअसल सोमवार की रात आरोपी उस समय घर में पहुंचा था, जब पति-पत्नी सो रहे थे। आधी रात पति ने उसे देखकर पत्नी से अवैध संबंध (Illegal relation: होने की बात कही। इस दौरान विवाद बढऩे पर आरोपी ने डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद पत्नी को डरा-धमकाकर बलात्कार किया था। इस दौरान मृत पति की लाश बगल में ही पड़ी थी।

शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा स्थित निर्माणधीन मकान में झोपड़ी बनाकर जशपुर निवासी 42 वर्षीय सुखलाल रहता था। उसने एक महिला को पत्नी बनाकर रखा था। सोमवार की रात को सुखलाल व उसकी पत्नी खाना खाकर सो रहे थे। इसी बीच रात करीब 12 बजे पूर्व परिचित कार्तिक कोरवा 21 वर्ष सुखलाल की झोपड़ी में पहुंचा।
यह देख सुखलाल ने अपनी पत्नी के साथ कार्तिक के अवैध संबंध होने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस दौरान कार्तिक ने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर सुखलाल को मौत के घाट उतार दिया।
पति की लाश बगल में पड़ी थी, इधर आरोपी ने डरा-धमका कर उसकी पत्नी के साथ बलात्कार भी किया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

भतीजे ने टांगी से ताबड़तोड़ प्रहार कर की चाचा की हत्या, शोर सुनकर चाची आई तो मारने दौड़ाया


पत्नी ने थाने में दी सूचना
घटना की सूचना मृतक की पत्नी ने मणिपुर थाने पहुंचकर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंपापुर निवासी कार्तिक कोरवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या व बलात्कार का अपराध स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

झमाझम बारिश से 87 प्रतिशत भरा घुनघुट्टा डेम, खोले गए 4 गेट, शहर में नाले का उफान देखने पहुंचे कलेक्टर-एसपी


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उपनिरीक्षक नरेश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महेश्वर सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा व इम्तियाज़ अली शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / हत्या के बाद रेप: बगल में पड़ी थी पति की लाश और पत्नी से आरोपी कर रहा था बलात्कार, गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.