शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा स्थित निर्माणधीन मकान में झोपड़ी बनाकर जशपुर निवासी 42 वर्षीय सुखलाल रहता था। उसने एक महिला को पत्नी बनाकर रखा था। सोमवार की रात को सुखलाल व उसकी पत्नी खाना खाकर सो रहे थे। इसी बीच रात करीब 12 बजे पूर्व परिचित कार्तिक कोरवा 21 वर्ष सुखलाल की झोपड़ी में पहुंचा।
यह देख सुखलाल ने अपनी पत्नी के साथ कार्तिक के अवैध संबंध होने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस दौरान कार्तिक ने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर सुखलाल को मौत के घाट उतार दिया।
पति की लाश बगल में पड़ी थी, इधर आरोपी ने डरा-धमका कर उसकी पत्नी के साथ बलात्कार भी किया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
पत्नी ने थाने में दी सूचना
घटना की सूचना मृतक की पत्नी ने मणिपुर थाने पहुंचकर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
पत्नी ने थाने में दी सूचना
घटना की सूचना मृतक की पत्नी ने मणिपुर थाने पहुंचकर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंपापुर निवासी कार्तिक कोरवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या व बलात्कार का अपराध स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उपनिरीक्षक नरेश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महेश्वर सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा व इम्तियाज़ अली शामिल रहे।