सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भालूकछार में गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव के एक सूखे तालाब में जमीन में दफन शव देखा। शव के सिर्फ पैर दिख रहे थे। यह खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दरिमा पुलिस को दी।
सूचना पर एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। बाहर निकलने पर पता चला कि लाश अज्ञात युवती की है। इसके बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम बुलाकर मामले की जांच कराई।
एसडीओपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया शव को देखने पर स्पष्ट हो रहा है कि किसी ने युवती की गला दबाकर हत्या कर उसकी लाश को तालाब में गाड़ दिया है। फिलहाल पुलिस मृतका की शिनाख्ती में जुट गई है। मृतका की पहचान व पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
6-7 दिन पूर्व की लग रही घटना
इस संबंध में एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि युवती की लाश को देखने के बाद पता चल रहा है कि संभवत: 6 से 7 दिन पूर्व किसी ने घटना को अंजाम देकर शव को तालाब में गाड़ दिया है। वहीं मृतका की उम्र करीब २२ से २५ वर्ष लग रही है। फिलहाल पुलिस मृतका के परिजन व आरोपी की तलाश में जुट गई है।