अंबिकापुर

Video: सूखे तालाब में दफन मिली युवती की लाश, बाहर निकले हुए थे पैर, पुलिस ने कब्र खुदवाकर निकलवाया बाहर

Murder and buried body: गांव के लोगों ने सूखे तालाब में जमीन से बाहर निकले मनुष्य के पैर देख पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने कब्र खुदवाया तो युवती की बाहर निकली लाश, 7 दिन पुरानी बताई जा रही लाश
 

अंबिकापुरJul 20, 2023 / 07:11 pm

rampravesh vishwakarma

Police out girl dead body from grave

अंबिकापुर. Murder and buried body: सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव स्थित सूखे तालाब में एक युवती की दफन लाश मिलने से हडक़ंप मच गया है। युवती की हत्या करने के बाद किसी ने सूखे तालाब में गड्ढा खोदकर शव दफन कर दिया है। गुरुवार की सुबह तालाब की ओर गए ग्रामीणों को जमीन से ऊपर पैर दिखाई दिए तो इसकी जानकारी दरिमा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्र से बाहर निकलवाया। वहीं एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि युवती की किसी ने गला दबाकर हत्या करने के बाद तालाब में शव गाड़ दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भालूकछार में गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव के एक सूखे तालाब में जमीन में दफन शव देखा। शव के सिर्फ पैर दिख रहे थे। यह खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दरिमा पुलिस को दी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mnv0r
सूचना पर एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। बाहर निकलने पर पता चला कि लाश अज्ञात युवती की है। इसके बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम बुलाकर मामले की जांच कराई।
एसडीओपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया शव को देखने पर स्पष्ट हो रहा है कि किसी ने युवती की गला दबाकर हत्या कर उसकी लाश को तालाब में गाड़ दिया है। फिलहाल पुलिस मृतका की शिनाख्ती में जुट गई है। मृतका की पहचान व पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Video: खंडहर मकान में मिली युवती की अद्र्धनग्न लाश की गुत्थी सुलझी, 9 साल छोटे प्रेमी ने की थी हत्या


6-7 दिन पूर्व की लग रही घटना
इस संबंध में एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि युवती की लाश को देखने के बाद पता चल रहा है कि संभवत: 6 से 7 दिन पूर्व किसी ने घटना को अंजाम देकर शव को तालाब में गाड़ दिया है। वहीं मृतका की उम्र करीब २२ से २५ वर्ष लग रही है। फिलहाल पुलिस मृतका के परिजन व आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Ambikapur / Video: सूखे तालाब में दफन मिली युवती की लाश, बाहर निकले हुए थे पैर, पुलिस ने कब्र खुदवाकर निकलवाया बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.