शहर से लगे ग्राम क्रांतिप्रकाशपुर निवासी कल्लू बखला पिता स्व. दूहन 50 वर्ष की पहली पत्नी की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। इसके बाद वह गांव की एक बेवा महिला से शादी कर उसी के घर में रहने लगा। बेवा महिला के दो बेटे और एक बेटी है। दोनों बेटे कबाड़ बीनने का काम करते थे तथा नशा भी करते थे।
23 जुलाई की शाम कल्लू घर में मछली लेकर आया था। इस दौरान पत्नी घर पर नहीं थी। बेटी ने मछली बनाई और दोनों मिलकर उसे खा रहे थे। इसी बीच दोनों सौतेले बेटे वहां पहुंचे और मछली खाने की मांग करने लगे।
पिता ने मछली देने से इनकार कर दिया तो दोनों खुद ही मछली निकाल कर खाने लगे। बात को लेकर विवाद शुरु हो गया। इसी बीच दोनों बेटों ने फावड़ा व कुल्हाड़ी से पिता के सिर व गले पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद उन्होंने अपनी बहन को भी मारने दौड़ाया, लेकिन वह घर से बाहर भागी और पुलिया के नीचे छिपकर जान बचाई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
24 जुलाई की सुबह सौतेली बेटी कोतवाली थाने पहुंची और पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें नेशनल हाइवे पर अज्ञात कार ने बाइक सवार 2 दोस्तों को मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
24 जुलाई की सुबह सौतेली बेटी कोतवाली थाने पहुंची और पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
इधर पुलिस ने हत्या के मामले में दोनों सौतेले बेटों को गिरफ्तार कर लिया, इसमें एक नाबालिग है। पुलिस ने सौतेले बालिग बेटे विकास उर्फ नन्नू बखला 20 वर्ष को धारा 302, 34 के तहत जेल भेज दिया, जबकि नाबालिग बेटे को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।