अंबिकापुर

Video: हथिनी की मौजूदगी का अहसास होने पर मदमस्त हो गया ‘प्यारे हाथी’, करने लगा इस तरह की हरकत- देखें वीडियो

Muddled elephant: वन विभाग के कर्मचारियों ने प्यारे हाथी की इस हरकत का बनाया वीडियो, वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की दी गई समझाइश

अंबिकापुरNov 19, 2019 / 05:34 pm

rampravesh vishwakarma

Pyare hathi near elephants resque center

बड़वार. 14 हाथियों के दल से बिछड़ा प्यारे हाथी (Pyare elephant) रविवार को तमोर पिंगला में बने रेस्क्यू सेंटर के पास पहुंच गया। इस दौरान हाथी काफी आक्रामक नजर आया, वह बार-बार तेजी से दौड़ते हुए रेस्क्यू सेंटर में घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा शोर मचाने की वजह से वापस लौट जा रहा था।
हाथी काफी देर तक रेस्क्यू सेंटर के आसपास घूमने के बाद वापस जंगल की ओर चला गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू सेंटर में मादा हाथियों की मौजूदगी का एहसास होने की वजह से प्यारे हाथी रेस्क्यू सेंटर तक आ पहुंचा था। (Muddled elephant)
दरअसल तमोर पिंगला रेंज में प्यारे हाथी का दल विचरण कर रहा है। इस दल में 14 हाथी हैं, अपने ही दल से प्यारे हाथी बिछड़कर रेस्क्यू सेंटर तक आ पहुंचा था। इधर वन विभाग ने हाथियों के विचरण के मद्देनजर प्रभावित गांवों के लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
वन विभाग के अनुसार अभी हाथियों का दल रमकोला व घुई के बीच के जंगल में है। इसे देखते हुए विभाग ने ग्राम रमकोला, घुई, बरपटिया, धुरिया व आसपास के गांव के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर
विभाग ने ग्रामीणों को रमकोला से घु़ई, दुलदुली मार्ग पर आवागमन नहीं करने के साथ ही जंगल में बने पगडंडी व रास्तों का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी है।
वहीं वन अमला हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए है। प्यारे हाथी में रेडियो कॉलर लगा हुआ है, उसकी भी लोकेशन विभाग को मिल रही है।

सरगुजा संभाग में हाथियों की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Elephants in Surguja

Hindi News / Ambikapur / Video: हथिनी की मौजूदगी का अहसास होने पर मदमस्त हो गया ‘प्यारे हाथी’, करने लगा इस तरह की हरकत- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.