पत्रिका से बातचीत के दौरान प्रीति राजपूत ने बताया कि अस्तित्व इंटरटेनमेंट द्वारा हरिद्वार के होटल गार्डेनिया स्पा में आयोजित इस प्रतियोगिता में फाइनल में 30 प्रतिभागी चयनित हुए थे।
करनी पड़ी कड़ी मेहनत
प्रीति ने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता (Competition) को जीतने के लिए काफी कड़ी मेहनत की। पूर्व में छत्तीसगढ़ में आयोजित इस प्रतियोगिता में वे रनर अप रही थीं। उनके पति व बेटे ने उनका काफी हौसला बढ़ाया। प्रीति ने बताया कि उनका बचपन का सपना आज पूरा हुआ है।
मिस एशिया व यूनिवर्स प्रतियोगिता में जाने का है सपना
प्रीति ने बताया कि वह भविष्य (Future) में समाज सेवा करना चाहती हैं। वहीं उनका सपना मिसेज एशिया व मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कर उसे जीतने का भी है। उन्होंने कहा कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव है।