अंबिकापुर

कुंडी लगाकर पड़ोसी के घर बकरा-भात खाने गई थी मां, इधर जिंदा जल गए 3 बच्चे, एक-दूसरे से लिपटा था शव

3 children burnt alive: आशंका जताई जा रही है कि आग लगने के बाद बच्चों ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की होगी, लेकिन बाहर से कुंडी लगे होने के कारण वे भाग नहीं पाएं होंगे और एक-दूसरे को बांहों में भर लिया होगा

अंबिकापुरApr 14, 2024 / 07:57 pm

rampravesh vishwakarma

Children burnt alive in house

अंबिकापुर. 3 Children burnt alive: मैनपाट के बरिमा में शनिवार की देर रात बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 3 मासूम भाई-बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पूरे घटनाक्रम में विडंबना ही रही कि बच्चों की मां उन्हें घर में सोता छोडकऱ दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और बड़ी बेटी को साथ लेकर पड़ोस में चल रही बकरा पार्टी में गई थी। जब वह नशे की हालत में लौटी तो घर में आग लगी हुई थी। उसके 3 बच्चे अंदर जिंदा जल रहे थे और वह बाहर नशे में धुत सब कुछ देखती ही रही। आशंका जताई जा रही है कि आग से घिरे बच्चों ने बाहर निकलने की कोशिश तो की होगी लेकिन बाहर से दरवाजा बंद होने के कारण वे असहाय हो गए होंगे। सुबह तीनों के शव एक-दूसरे में लिपटे पाए गए।

मैनपाट के ग्राम बरिमा पकरीपारा निवासी देवधन माझी महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करने गया है। घर पर उसकी पत्नी सुधनी 3 बेटियों व एक बेटे के साथ रह रही थी। शनिवार की रात को मां ने तीन बच्चों 8 वर्षीय गुलाबी, 6 वर्षीय सुषमा व 4 वर्षीय रामप्रसाद को एक कमरे में सुला दिया था।
इसके बाद बाहर से घर के दरवाजे को बंद कर बड़ी बेटी के साथ पड़ोस में चल रही बकरा पार्टी में चली गई थी। देर रात को जब वह नशे की हालत में लौटी तो घर में आग लगी हुई थी।
महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले पहुंचे और आग बुझाने की काशिश की। लेकिन संसाधन न होने के कारण आग बुझाने में काफी विलंब हुआ।

Breaking: बेटे ने ही बाइक से उतरकर काट दी थी पिता की गर्दन, पसंद नहीं थी लडक़ी, हत्या की एक वजह ये भी


दरवाजा बंद होने के कारण भागने का नहीं मिला मौका
आग लगने के बाद ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग बुझने के बाद तीनों बच्चों के शव आपस में लिपटे मिले।
अनुमान लगाया जा रहा है कि घर में आग लगने पर तीनों बच्चे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे होंगे, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण भाग नहीं पाए। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को बांहों में भर लिया होगा और उसी हालत में जल गए।

महुआ पेड़ की रखवाली पड़ी भारी: सो रहे पति-पत्नी व 2 मासूम बच्चों पर हाथी ने किया हमला, मां-बेटी गंभीर


12 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
घटना की सूचना पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, एसपी विजय अग्रवाल रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया है।

इस हृदयविदारक घटना से मैनपाट में शोक का माहौल है। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा इस घटना को लेकर मृत बच्चों की मां सुधनी बाई के नाम 12 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।

Hindi News / Ambikapur / कुंडी लगाकर पड़ोसी के घर बकरा-भात खाने गई थी मां, इधर जिंदा जल गए 3 बच्चे, एक-दूसरे से लिपटा था शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.