हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिससे धन की कमी नहीं होगी। रुपए यदि आप कमाते हैं तो वह इन आसान टिप्स को अपनाने से बच भी जाता है।
1. अपने रसोई घर में हमेशा पीला कपड़ा बांधकर रखें। इससे कभी धन की कमी नहीं होती है, साथ ही रसोई को साफ-सुथरा रखें, इससे घर में माता लक्ष्मी का वास होता है।
2. किसी ज्योतिष की सलाह लिए बिना अंगुठियां न पहनें। खासकर पन्ना व पुखराज की अंगुठी तो बिना ज्योतिष की सलाह के न ही पहनें, ऐसा करने पर अचानक ही आपको धन हानि हो सकती है।
3. घर के कोनों में मकड़े की जाली लगी हो गया दीवारों पर पपडिय़ां हों तो उसे साफ कर दें। घर में ऐसा दोष होने से भी धन संचय नहीं हो पाता है।
4. यदि आपकी कुंडली में बुध कमजोर है तो आप कमाई के बाद भी रुपए नहीं बचा पाएंगे। वहीं कुंडली में छठवें भाव के स्वामी खराब हैं तो भी बचत नहीं कर पाएंगे।
6. यदि पैसे बचाने हैं तो शनिवार के दिन किसी निर्धन या गरीब को अपनी क्षमता के अनुसार दान करें, ऐसा करने से घर में खुशहाली बनी रहती है और रुपयों की तंगी नहीं होती।