गौरतलब है कि रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा 3 अप्रैल को रामानुजगंज केन्द्रीय सहकारी बैंक के शाखा परिसर में बैंक के 2 कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी। विधायक ने काफी संख्या में उपस्थित किसानों व लोगों की मौजूदगी में दोनों कर्मचारियों पर कई थप्पड़ बरसाए थे।
इससे बैंक के अधिकारी-कर्मचारी आक्रोशित हैं। मारपीट की घटना के विरोध में 5 अप्रैल को संभाग के २९ शाखाओं के कर्मचारी अवकाश पर रहे। संघ के अध्यक्ष आरके खरे ने बताया कि कर्मचारियों के अवकाश पर रहने के कारण बैंक का काम पूरी तरह ठप रहा। इससे करीब 50 करोड़ रुपए का व्यवसाय प्रभावित हुआ है।
ताला लटका देख लौटे किसान
गौरतलब है कि केन्द्रीय सहकारी बैंक पूरी तरह किसानों पर आधारित बैंक है। काफी संख्या में किसान लेन-देन करने 5 अप्रैल को बैंक पहुंचे थे। इधर घटना के विरोध में कर्मचारी आंदोलनरत थे। शाखा में ताला लटका देख किसान वापस लौट गए। इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि केन्द्रीय सहकारी बैंक पूरी तरह किसानों पर आधारित बैंक है। काफी संख्या में किसान लेन-देन करने 5 अप्रैल को बैंक पहुंचे थे। इधर घटना के विरोध में कर्मचारी आंदोलनरत थे। शाखा में ताला लटका देख किसान वापस लौट गए। इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।