गौरतलब है कि रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने 3 अप्रैल को सहकारी बैंक रामानुजगंज के 2 कर्मचारियों को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए थे। इसके बाद सहकारी बैंक कर्मचारी संघ ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया था। संभाग भर के कर्मचारी दो दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए थे।
इधर विधायक ने भी समर्थकों व किसानों के साथ सहकारी बैंक प्रबंधन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय आंदोलन किया। मामले को बढ़ता देख शनिवार को दोनों पक्षों ने सुलह की पहल की।
विधायक ने बयान जारी कर कहा कि किसानों से शिकायत मिलने पर बैंक में पहुंचने के बाद आवेश वश मैंने कर्मचारियों से ऐसा व्यवहार कर दिया, मुझे दोनों पक्षों की बातें सुननी चाहिए थीं। मुझे इस पर अफसोस है, इस घटनाक्रम पर खेद व्यक्त करता हूं। कर्मचारियों से चर्चा हो गई है, अब इस मामले का पटाक्षेप हो गया है।
सोमवार से लौटेंगे काम पर
विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा खेद व्यक्त किए जाने के बाद सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ ने इसे आंदोलन की जीत बताया है। उन्होंने सोमवार से बैंक का कार्य प्रारंभ किए जाने की बात कही है। गौरतलब है कि मारपीट के बाद बैंक कर्मचारी 2 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए थे, इससे 100 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ था।