MLA martial art training: Video: विधायक ने छात्राओं को दी नानचाकू मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग, सेना में रह चुके हैं गोल्ड मेडलिस्ट
MLA martial art training: सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की अभिनव पहल, नवरात्रि में बेटियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देकर बना रहे हैं शक्ति स्वरूपा, 75 छात्राओं ने ट्रेनिंग में लिया हिस्सा
अंबिकापुर. MLA martial art training: नवरात्रि में देवी की भक्ति में पूरा देश लीन है। वहीं सरगुजा जिले के सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो बेटियों को शक्ति स्वरूपा बना रहे हैं। विधायक बतौली स्कूल में छात्राओं को जापानी नानचाकू मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग (MLA martial art training) दे रहे हैं, ताकि छात्राएं आत्मरक्षा कर सकें। हम आपको बता दें कि विधायक रामकुमार टोप्पो पूर्व सैनिक रह चुके हैं। वह सेना में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं।
href="https://www.patrika.com/ambikapur-news/sandeep-murder-case-mla-meet-with-asp-18983144" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/ambikapur-news/sandeep-murder-case-mla-meet-with-asp-18983144" target="_blank" rel="noopener">सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने विधानसभा इलेक्शन के दौरान सेना से इस्तीफा देकर चुनाव लड़े थे। भाजपा ने उन्हें सीतापुर से अपना प्रत्याशी बनाया था। इसमें उन्होंने 5 बार के विधायक व पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को हराया था। इन दिनों वे अपने क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा के लिए कई पहल कर रहे हैं।
इसी कड़ी में नवरात्रि के समय उन्होंने अपने क्षेत्र के बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर 75 से ज्यादा छात्राओं को नानचाकू मार्शल आर्ट (MLA martial art training) की ट्रेनिंग दी। रामकुमार टोप्पो ने बताया कि बढ़ते अपराध को देखते हुए छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि वे विपरीत परिस्थिति में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।
MLA martial art training: छात्राओं को सिखाया नानचाकू चलाना
विधायक ने पहले दिन छात्राओं को मार्शल आर्ट (MLA martial art training) और जापानी कला ननचाकू चलाना सिखाया है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं भी चलाई जा रहीं हैं। मैंने अपने विधानसभा में बेटियों के लिए यह ट्रेनिंग शुरू की है।
क्षेत्र की सुरक्षा के लिए रात्रि प्रहरी की भर्ती
विधायक अपने क्षेत्र की सुरक्षा (MLA martial art training) के लिए काफी गंभीर हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र के गांवों के लिए रात्रि प्रहरी की भर्ती भी शुरू की है। इसके लिए ट्रेनिंग व वर्दी के अलावा हर महीने 3 हजार रुपए मानदेय खुद से देंगे।
Hindi News / Ambikapur / MLA martial art training: Video: विधायक ने छात्राओं को दी नानचाकू मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग, सेना में रह चुके हैं गोल्ड मेडलिस्ट