गौरतलब है कि चुनाव जीतने के बाद जनसंपर्क अभियान के तहत दौरे पर निकले विधायक रामकुमार टोप्पो मैनपाट पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना अंतर्गत लगभग 50 लाख की लागत से बन रहे कमलेश्वरपुर से कार्निवाल पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीसी रोड निर्माण कार्य का स्तर काफी घटिया पाया गया। ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडों की अनदेखी कर सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण कार्य के दौरान निगरानी के लिए मौके पर विभाग का एक भी अधिकारी मौजूद नही था, जिससे सीसी रोड निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली जा सके।
पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार घटिया सडक़ निर्माण कार्य को अंजाम दे रहा था। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की लापरवाही से हो रहे घटिया सीसी रोड निर्माण कार्य देख विधायक बिफर उठे। उन्होंने मौके से ही फोन लगा अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
विधायक ने अधिकारियों की क्लास लेते हुए स्टीमेट और मेजरमेंट लेकर बुलाया ताकि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित करते हुए सडक़ का निर्माण कराया जा सके। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मैनपाट रजनीश पांडेय, संजय भगत, रवि भोय व अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें पिता के पास जूते खरीदने को नहीं थे पैसे तो बेटे ने दे दी जान, 8वीं कक्षा का था छात्र
सुपलगा में निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण
सीसी रोड निर्माण कार्य के निरीक्षण के बाद विधायक रामकुमार टोप्पो ग्राम सुपलगा पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुल निर्माण कार्य मे लगे अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
इसलिए आप सभी निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। यहां के बाद विधायक ने वन विभाग द्वारा सुपलगा में कराए जा रहे सडक़ निर्माण का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान रेंजर से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान विधायक ने कहा कि मापदंड के अनुसार सडक़ का निर्माण हो ताकि भविष्य में इसकी उपयोगिता साबित हो सके।