शहर के दत्ता कॉलोनी निवासी डॉ. सुशील मिश्रा एक निजी अस्पताल के संचालक हैं। रविवार की शाम 5.45 बजे अपने आवास से कार से अस्पताल जाने निकले थे। एमजी रोड पीजी कॉलेज के सामने स्थित छत्तीसगढ़़ गृह निर्माण मंडल कार्यालय के पास पूर्व से आधा दर्जन से अधिक लडक़े बाइक अड़ाकर (Miscreants beaten doctor) रास्ते में खड़े थे।
डॉक्टर द्वारा हॉर्न बजाने के बाद भी वे नहीं (Doctor beaten in Chhattisgarh) हटे। इसके बाद 2 युवक कार के पास पहुंचे और डॉक्टर से गाली-गलौज शुरु कर दी। जब डॉक्टर ने गाली देने पर आपत्ति जताई तो युवकों ने उनके साथ मारपीट (Miscreants beaten doctor) शुरु कर दी। मारपीट में डॉक्टर के शरीर के विभिन्न हिस्से में चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें
Sandeep murder case: अब विधवा पत्नी ने अपने 2 मासूम बेटों के साथ आत्मदाह की दी चेतावनी
Miscreants beaten doctor: घटना से चिकित्सकों में आक्रोश
पीडि़त चिकित्सक डॉ. सुशील मिश्रा ने घटना की जानकारी शहर के अन्य चिकित्सकों को दी। डॉक्टर के साथ मारपीट (Miscreants beaten doctor) की घटना से शहर के अन्य चिकित्सक भडक़ गए। देर रात काफी संख्या में डॉक्टर गांधीनगर थाना पहुंचे और घटना को लेकर विरोध जताते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। चिकित्सकों के आक्रोश को देखते हुए गांधीनगर पुलिस ने 2 नाबालिग को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें