अंबिकापुर

Miscreants beaten doctor: रास्ता रोक कर खड़े आधा दर्जन बदमाशों ने डॉक्टर के साथ मारपीट, वारदात से चिकित्सकों में आक्रोश

Miscreants beaten doctor: 0 डॉक्टरों ने थाने पहुंचकर घटना को लेकर जताई नाराजगी, पुलिस ने 2 नाबालिग आरोपियों को लिया हिरासत में, फरार आरोपियों की तलाश जारी

अंबिकापुरSep 23, 2024 / 09:14 pm

rampravesh vishwakarma

Doctors in Gandhinagar police station

अंबिकापुर. Miscreants beaten doctor: शहर के एमजी रोड में रविवार की शाम आधा दर्जन बदमाशों ने रास्ता रोककर निजी अस्पताल के डॉक्टर से मारपीट (Miscreants beaten doctor) की। डॉक्टर से मारपीट किए जाने से नाराज शहर के चिकित्सकों ने देर रात गांधीनगर थाना पहुंच घटना को लेकर विरोध जताया। चिकित्सकों के विरोध को देखते हुए पुलिस रात में ही 2 नाबालिग आरोपियों को पकडक़र थाने लाई। पीडि़त चिकित्सक की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने 5 नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शहर के दत्ता कॉलोनी निवासी डॉ. सुशील मिश्रा एक निजी अस्पताल के संचालक हैं। रविवार की शाम 5.45 बजे अपने आवास से कार से अस्पताल जाने निकले थे। एमजी रोड पीजी कॉलेज के सामने स्थित छत्तीसगढ़़ गृह निर्माण मंडल कार्यालय के पास पूर्व से आधा दर्जन से अधिक लडक़े बाइक अड़ाकर (Miscreants beaten doctor) रास्ते में खड़े थे।
Rush in police station
डॉक्टर द्वारा हॉर्न बजाने के बाद भी वे नहीं (Doctor beaten in Chhattisgarh) हटे। इसके बाद 2 युवक कार के पास पहुंचे और डॉक्टर से गाली-गलौज शुरु कर दी। जब डॉक्टर ने गाली देने पर आपत्ति जताई तो युवकों ने उनके साथ मारपीट (Miscreants beaten doctor) शुरु कर दी। मारपीट में डॉक्टर के शरीर के विभिन्न हिस्से में चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें

Sandeep murder case: अब विधवा पत्नी ने अपने 2 मासूम बेटों के साथ आत्मदाह की दी चेतावनी

Miscreants beaten doctor: घटना से चिकित्सकों में आक्रोश

पीडि़त चिकित्सक डॉ. सुशील मिश्रा ने घटना की जानकारी शहर के अन्य चिकित्सकों को दी। डॉक्टर के साथ मारपीट (Miscreants beaten doctor) की घटना से शहर के अन्य चिकित्सक भडक़ गए।
देर रात काफी संख्या में डॉक्टर गांधीनगर थाना पहुंचे और घटना को लेकर विरोध जताते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। चिकित्सकों के आक्रोश को देखते हुए गांधीनगर पुलिस ने 2 नाबालिग को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें

Girl raped: नौकरी लगवा दूंगा कहकर किया रेप, फिर वीडियो बनाकर 5 साल तक मिटाते रहे हवस, रिटायर्ड रेंजर व कथित मीडियाकर्मी गिरफ्तार

5 आरोपियों पर अपराध दर्ज

पीडि़त चिकित्सक सुशील मिश्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी (Miscreants beaten doctor) बैजनाथ अहीर, रोहित यादव, सुजल विश्वकर्मा, आदि अग्रवाल, वंश पंडित सहित अन्य के खिलाफ धारा 115 (2), 126 (2), 191 (2), 256, 351 (3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Miscreants beaten doctor
Doctors in Gandhinagar police station

आरोपियों की तलाश जारी

मामले में गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल का कहना है कि पीडि़त चिकित्सक (Doctor beaten) की रिपोर्ट पर 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद व अन्य पर अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Miscreants beaten doctor: रास्ता रोक कर खड़े आधा दर्जन बदमाशों ने डॉक्टर के साथ मारपीट, वारदात से चिकित्सकों में आक्रोश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.