इस संबंध में उदयपुर थाना क्षेत्र के केदमा चौकी की पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग लडक़ी चौकी क्षेत्र के ही ग्राम करई छापर गांव में रहने वाले आयुष नामक लडक़े से प्यार करती थी। नाबालिग ने आयुष के नाम का गोदना अपने हाथों में गुदवाया हुआ था। वह घरवालों से अपनी शादी आयुष से ही करने की बात करती थी।
घरवालों ने बालिग होने पर उसकी शादी आयुष से करने की बात कही थी। इसी बीच एक-डेढ़ माह पूर्व आयुष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आयुष की मौत के बाद से नाबालिग प्रेमिका डिप्रेशन में रहने लगी थी। वह घर पर गुमसुम बैठी रहती थी, किसी से बात भी नहीं करती थी।
इसी बीच नाबालिग लडक़ी 8 जून की शाम करीब 5 बजे घर से तैयार होकर बाहर निकली और काफी देर तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरु की तो वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद जब वे घर के पीछे गए तो आम के पेड़ पर वह फांसी पर लटकी हुई थी।
दूसरी दिन दूसरे प्रेमी ने भी लगा ली फांसी
नाबालिग द्वारा फांसी लगाए जाने के अगले ही दिन 9 जून को ग्राम कुमडेवा निवासी युवक अभय सिंह ने भी फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि मृतक अभय सिंह उक्त नाबालिग लडक़ी से प्रेम करता था और उसकी मौत के बाद दुखी होकर इसने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
यह भी पढ़ें ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत, सिर के बल गिरे सडक़ पर
पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
पुलिस द्वारा दोनों ही आत्महत्या के मामले में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। पूरी कार्रवाई चौकी केदमा प्रभारी सौंकी लाल राज के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक घनश्याम यादव के साथ आरक्षक शिव खलखो, कुष्णा पैकरा, श्यामसुंदर पैकरा द्वारा की गई।