मैनपाट महोत्सव में पहुंचे मंत्री अग्रवाल, खूबसूरती को संवारने दिए 2 करोड़ रूपए, बोले- मनाली की तर्ज पर बनेगा मॉल रोड, देखें photos
•Feb 26, 2024 / 02:31 pm•
Shrishti Singh
"मैनपाट के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए 2 करोड़ रुपये की घोषणा करता हूं. मैनपाट में अगले 2 साल में शिमला मनाली की तर्ज पर जल्द मॉल रोड बनेगा."- बृजमोहन अग्रवाल, पर्यटन मंत्री, छत्तीसगढ़
मैनपाट महोत्सव में शामिल होने आए स्थानीय और टूरिस्ट लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा-" मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. मैनपाट में जलजली, उलटा पानी जैसे बहुत सुंदर सुंदर जगह है. मैं खुद भी वहां गया हूं. आने वाले दिनों में मैनपाट को और ज्यादा विकसित किया जाएगा.
तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का समापन रविवार को हुआ. इस मौके पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए. अग्रवाल ने महोत्सव स्थल पहुंचकर सरकारी विभागों के स्टॉल देखे. इस दौरान मंत्री ने बड़ी घोषणा की.
पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही यहां शिमला और मनाली की तर्ज पर मॉल रोड बनाए जाने के संबंध में बनाई जा रही कार्ययोजना की बात साझा की।
Hindi News / Photo Gallery / Ambikapur / मैनपाट महोत्सव में पहुंचे मंत्री अग्रवाल, खूबसूरती को संवारने दिए 2 करोड़ रूपए, बोले- मनाली की तर्ज पर बनेगा मॉल रोड, देखें photos